पुरुषों के लिए बड़े काम का है ये हार्मोन, इसे बढ़ाने के लिए दी जाती है अश्वगंधा और शिलाजीत जैसी चीजें खाने की सलाह
Importance Of Testosterone Hormone: पुरुषों के लिए टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बहुत जरूरी होता है, यदि एक मुख्य हार्मोन है जो पुरुषों को महिलाओं से अलग बनाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों टेस्टोस्टेरोन हार्मोन पुरुषों के लिए जरूरी होता है। इसके साथ ही जाने इसे बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खे...
testosteron hormon
हमारे शरीर में कई तरह के हार्मोन अलग-अलग काम करने के लिए बनते हैं। इसमें ही टेस्टोस्टेरोन हार्मोन एक अहम हार्मोन है जो पुरुषों के लिए बहुत जरूरी होता है। ये एक ऐसा हार्मोन है जो हमारे शरीर के विकास से लेकर यौन इच्छा को बढ़ाने तक अपना योगदान निभाता है। हालांकि ज्यादातर लोग इसे केवल यौन इच्छा से जोड़कर देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका काम केवल इतना ही नहीं है। आज हम आपको शरीर में बनने वाले टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
कहां बनता है टेस्टोस्टेरोन हार्मोन?
टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की बात करें तो इसकी पहचान पुरुषों से जोड़कर देखी जाती है। क्योंकि इसका ज्यादातर इसका टेस्टस यानी (अंडकोष) में बनता है। यही कारण है कि इसका नाम टेस्टोस्टेरोन हार्मोन रखा गया है। इसके अलावा टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का कुछ हिस्सा एड्रेनल ग्लैंड में भी बनता है। यही कारण है कि ये महिलाओं में थोड़ी मात्रा में उपस्थित होता है। महिलाओं की कामेच्छा को नियंत्रित करने में इसी हार्मोन की सबसे अहम भूमिका होती है।
पुरुषों के लिए क्यों है जरूरी?
- टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी के कारण हमारा शरीर कमजोर होने लगता है, क्योंकि यह हमारी मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है।
- इसकी कमी के कारण हमारे जननांगों के विकास पर भी असर पड़ता है।
- टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी के कारण पुरुषों के दाढ़ी और मूंछ के विकास में बाधा आती है।
- टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी के चलते पुरुषों में स्पर्म की क्वालिटी काफी खराब होने लगती है।
- इसके साथ ही यह भी संभव है कि टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी के चलते आपको पिता बनने में दिक्कत हो सकती है।
टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक उपाय
शिलाजीत
शिलाजीत का इस्तेमाल टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाता है ऐसा आपने अक्सर सुना होगा। लेकिन शिलाजीत का इस्तेमाल हमें एक निश्चित मात्रा में ही करना चाहिए। हिमाचल की ऊंची चोटियों पर सबसे अच्छा शिलाजीत मिलता है, जिसे आप 1-2 ग्राम की मात्रा में दूध या पानी के साथ ले सकते हैं।
अश्वगंधा
अश्वगंधा का सेवन भी टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाने में कारगर माना जाता है। यह आपकी शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की मजबूती को बढ़ाने का काम करता है। यदि आप टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी से जूझ रहे हैं, तो आपको 3-5 ग्राम अश्वगंधा चूर्ण का सेवन पानी के साथ सुबह शाम करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
मूंगदाल नहीं सुबह अंकुरित करके खाएं ये पीले बीज, मोम की तरह पिघलेगी चर्बी, पत्थर जैसा मजबूत बनेगा शरीर
रात के समय बार-बार आता है पेशाब, तो इस गंभीर समस्या का हो सकते हैं शिकार, आज ही कराएं जांच
यूरिक एसिड के मरीजों के लिए जहर का काम करती हैं ये 5 चीज, AIIMS की डॉक्टर ने बताया जोड़ों के लिए खतरनाक
भारती सिंह की ये 7 वेट लॉस टिप्स बदल देंगी आपका हुलिया, खुद फॉलो करके घटाया था 20 किलो वजन, महीनेभर में अंदर धंसेगी तोंद
फैमिली में है हार्ट अटैक से गई है किसी की जान तो लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव, टल जाएगा दिल के दौरे का खतरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited