आखिर क्यों बार बार लौट आती हैं Viral बीमारियां, कहीं आपकी लापरवाही से तो नहीं बढ़ रही समस्या - देखें एक्सपर्ट की राय

कभी जुकाम तो कभी स्किन एलर्जी - हर मौसम अपने साथ कोई न कोई वायरल समस्या लेकर ही आता है। वैसे बीते कुछ वर्षों में वायरल समस्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा क्यों हैं। क्या वायरस पहले से ज्यादा पावरफुल हो गए हैं या फिर असली कारण हमारे लाइफस्टाइल से जुड़ा है - देखें एक्सपर्ट की राय।

reasons for viral health problems

Viral Health Problems: बढ़ती टेक्नोलॉजी, घूमने फिरने के साधन, ऐशो आराम के साथ साथ एक और चीज बढ़ी है, वो है गंभीर बीमारियां का खतरा। खास तौर से मेट्रो शहरों में जहां भीड़ भाड़ के बीच हवा में फैले कीटाणु और वायरसों से होने वाली बीमारियों का रिस्क सबसे ज्यादा है। यानी की ऐसे माहौल में जहां बंद जगहों पर भारी तादाद मौजूद होती है। वहां सर्दी, जुकाम, कोरोना, फ्लू जैसी एयरबोर्न डिजीजेज का संक्रमण ज्यादा होता है।

संबंधित खबरें

हालांकि अब सवाल ये है कि, मौसम, लाइफस्टाइल, डाइट में बहुत जरा से बदलाव से भी आप तुरंत बीमार क्यों हो जाते हैं? इसके पीछे सीधा सा जवाब है, आपकी कम इम्यूनिटी और लगातार घटती रोग प्रतिरोधक क्षमता। क्योंकि यही है, जो आपके शरीर को हानिकारक कीटाणुओं और वायरसों से बचा कर रखने का काम करते हैं।

संबंधित खबरें

क्या होती हैं एयरबोर्न बीमारियां

संबंधित खबरें
End Of Feed