Monsoon Health Tips: सर्दी से ज्यादा बारिश के मौसम में क्यों गर्म रहने चाहिए पांव, एलर्जी-जुकाम नहीं फटकेंगे पास

Monsoon Health Tips in Hindi: बारिश अपने साथ कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आती है। खांसी जुकाम और वायरल बुखार - ये तो आसानी से पीछा नहीं छोड़ते। लेकिन इन सभी समस्याओं का एक समाधान है - आप अपने पैरों को गर्म रखें। आखिर क्या है ये कनेक्शन। क्यों हेल्थ एक्सपर्ट्स बारिश के मौसम में पैरों की खास देखभाल और इनको गर्म रखने की सलाह देते हैं।

बारिश में पैरों को गर्म रखने की वजह क्या है

Monsoon Health Tips in Hindi: मॉनसून सीजन का मतलब है कई बार बारिश में भीगना, सर्द गर्म का होना, पैर गीले रहना, खांसी जुकाम होना। इसी के साथ ही पानी और खाने की चीजों से इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। आयुर्वेद के अनुसार इस दौरान मौसम में नमी बढ़ने से शरीर में वात और कफ बढ़ जाता है जिससे कि शरीर उतनी तेजी से इंफेक्शन आदि से लड़ने में सक्षम नहीं होता है। ऐसे में पैरों को गर्म रखकर हम शरीर को मॉनसून की हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचा सकते हैं।

वेलनेस कोच ईशा लाल ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को जानकारी दी है कि अगर पैर गर्म रहते हैं तो इससे शरीर में हीट और ब्लड सर्कुलेशन का अच्छा रहता है। इससे पाचन तंत्र यानी शरीर की अग्नि को सही रखने में मदद मिलती है जिससे खाना डाइजेस्ट अच्छी तरह होता है। पैर गर्म रहने से बॉडी रिलैक्स रहती है और इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। पांव गर्म होने से कोल्ड, फ्लू समेत दूसी इंफेक्शंस को दूर रखने में भी मदद मिलती है।

End Of Feed