होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सर्दियों में बढ़ जाता है हड्डियों और मांसपेशियों का दर्द तो सुबह उठकर करें ये योगासन, झट से दूर होगी परेशानी

Yoga Asanas To Prevent Joint And Muscle Pain In Hindi: अगर सर्दियों के मौसम में आपकी जोड़ों में जकड़न और दर्द की समस्या बढ़ जाती है, तो हम आपके लिए एक्सपर्ट के बताए कुछ ऐसे योगासन लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी इससे निजात पा सकते हैं। यहां जानें कौन से आसन रहेंगे बेस्ट...

Yoga Asanas To Prevent Joint And Muscle Pain In HindiYoga Asanas To Prevent Joint And Muscle Pain In HindiYoga Asanas To Prevent Joint And Muscle Pain In Hindi

Yoga Asanas To Prevent Joint And Muscle Pain In Hindi

Yoga Asanas To Prevent Joint And Muscle Pain In Hindi: आपने अक्सर देखा होगा कि सर्दियों के मौसम में लोगों को हड्डियों व मांसपेशियों में जकड़न और दर्द की समस्या काफी देखने को मिलती है। जिन लोगों को पहले से इस तरह की समस्याएं हैं उनकी समस्याएं और भी बढ़ जाती हैं। इसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से उन्हें रोजमर्रा के सामान्य काम करने में भी परेशानी महसूस होती है। बहुत से लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर उनके साथ ऐसा क्यों होता है। सर्दियां शुरू होते हैं आखिर उनकी परेशानियां इतनी क्यों बढ़ जाती हैं और इससे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है? इस विषय पर बेहतर जानकारी हमने बात की जानने के लिए योग और अध्यात्म गुरू हिमालयन सिद्ध अक्षर (ग्रैंड मास्टर अक्षर) से बात की, जो अक्षर योगा केंद्र के फाउंडर हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं....

सर्दियों में जोड़ों में दर्द और अकड़न क्यों बढ़ जाती है - Causes Of Increased Joint Pain And Stiffness In Winter In Hindi

हिमालयन सिद्ध अक्षर की मानें तो ज्यादातर लोगों को सर्दियों में मांसपेशियों में अकड़न और जोड़ों में अकड़न महसूस हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठंडे तापमान के कारण मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं और रक्त संचार कम हो जाता है, जिससे जोड़ों में असुविधा और दर्द बढ़ जाता है। अच्छी बात यह है कि योग को रूटीन आपके शरीर को गर्म करने, लचीलेपन में सुधार करने और सर्दियों से संबंधित मांसपेशियों और जोड़ों की कठोरता से राहत प्रदान करने में मदद कर सकती हैं।

सर्दियों में बढ़ जाती हैं ये समस्याएं

सर्दियों के दौरान, हमारा शरीर स्वाभाविक रूप से ब्लड फ्लो को कम करके गर्मी को संरक्षित करने का प्रयास करता है। इसकी वजह से कई तरह की स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है,

End Of Feed