नेचुरोपैथी के जरिए मीनोपॉज की समस्या को महिलाएं कर सकती हैं खत्म, एक्सपर्ट से जानिए

Naturopathy Treatment for Menopause: 10-12 महीने तक मासिक धर्म न आना मेनोपॉज कहलाता है। यह समस्या 45 से 55 वर्ष की महिलाओं में अधिक होती है। मीनोपॉज प्राकृतिक है, कोई बीमारी नहीं। लेकिन मेनोपॉज के बाद कई महिलाओं को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे उनकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाती है। मेनोपॉज के कारण अक्सर महिलाओं को बड़ी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ता है।

Naturopathy Treatment for Menopause: आपको कैसे पता चलेगा कि आपका मीनोपॉज खत्म हो गया है?

Naturopathy Treatment for Menopause: प्राकृतिक चिकित्सा या नेचुरोपैथी से संबंधित औषधियां स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति एक संपूर्ण सोच की भांति होती हैं, जो रोकथाम, प्राकृतिक उपचारों और जीवनशैली और खानपान में परिवर्तन के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य पर बल देती है। जब महिला-स्वास्थ्य की बात होती है, तो प्राकृतिक औषधियां अनेक प्रकार के मुद्दों के समाधान के लिए बहुमूल्य तरीका साबित हो सकती हैं, जैसे - मासिक-धर्म की अनियमितताएं और हार्मोन का असंतुलन, मासिक-चक्र के दौरान दर्द, अत्यधिक रक्त-स्राव और अनियमित चक्र जैसी मासिक-धर्म की अनियमितताओं के कई कारण हो सकते हैं। इनमें तनाव, खान-पान संबंधी कमियां और हार्मोन के असंतुलन शामिल हैं।

प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञों की ऐसी ही एक सोच खाने-पीने और जीवन-शैली के परिवर्तनों से जुड़ी हुई है। इसमें विश्राम की तकनीकों के माध्यम से तनाव कम करना, अधिक पोषक तत्वों वाले खाद्य-पदार्थों को भोजन में शामिल करना और नियमित रूप से व्यायाम करना आदि शामिल हैं। वे मैग्नीशियम या बी-विटामिन जैसे सप्लीमेंट्स लेने की सलाह भी दे सकते हैं, जिनसे हार्मोन का संतुलन बनाने और सूजन एवं जलन कम करने में मदद मिलती है।

जिंदल नेचरक्योर इंस्टीट्यूट ,बैंगलोर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बबीना एनएम ने टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में बताया कि महिला-स्वास्थ्य से जुड़े मामलों के उपचार का अन्य तरीका, जड़ी-बूटियों वाली औषधियों का प्रयोग है। उदाहरण के लिए, कुछ जड़ी-बूटियां, जैसे - चेस्टबेरी और काला कोहोश को मासिक-चक्र को नियंत्रित करने में लाभदायक पाया गया है। इनसे हार्मोन असंतुलन के लक्षणों में भी कमी आती है, जैसे - हॉट फ्लैशेज (अचानक बुखार वाली गर्मी महसूस करना) और मूड का तेजी से बदलना।

End Of Feed