जिम में खूब पसीना बहाने के बाद भी 1 इंच भी अंदर नहीं हो रहा पेट? तो आप कर रहे हैं ये 5 गलतियां

Mistakes To Avoid During Workout For Weight Loss: वर्कआउट के दौरान लोग ऐसी कई गलतियां करते हैं, जिसकी वजह से उनका वजन कम नहीं होता है। अगर आप भी वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं और नियमित एक्सरसाइज करते हैं, तो आपको कुछ गलतियों से बचना चाहिए। जानें इनके बारे में..

Mistakes To Avoid During Workout For Weight Loss

Mistakes To Avoid During Workout For Weight Loss: जब वजन कम करने की बात आती है, तो ज्यादातर लोगों के मन में सबसे पहले जिम जाने का विचार आता है। जिम में जाकर एक्सरसाइज करना हमेशा सेहत के लिए लाभकारी होता है। यह वजन घटाने का एक बहुत ही प्रभावी तरीका है। क्योंकि वेट लिफ्टिंग करने से सिर्फ सिर्फ एक्सरसाइज के दौरान ही कैलोरी बर्न नहीं होती है, बल्कि एक्सरसाइज के बाद भी आपका शरीर लगातार अतिरिक्त कैलोरी को बर्न करता है। यह आपके मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने का सबसे प्रभावी तरीका है। लेकिन बहुत से लोगों के साथ अक्सर यह समस्या देखने को मिलती है कि वे लंबे समय से जिम जाकर एक्सरसाइज कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उनका वजन कम नहीं हो रहा है। लगातार एक्सरसाइज करने के बाद भी उनका वजन कम क्यों नहीं हो रहा है, इसको लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं। वे अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि आखिर उन्हें रिजल्ट क्यों नहीं मिल रहे हैं? आपको बता दें कि वर्कआउट के दौरान लोग ऐसी कई गलतियां करते हैं, जिसकी वजह से उनका वजन कम नहीं होता है। अगर आप भी वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं और नियमित एक्सरसाइज करते हैं, तो आपको कुछ गलतियों से बचना चाहिए। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

वर्कआउट के दौरान इन गलतियों से नहीं घटता वजन - Mistakes To Avoid During Workout For Weight Loss

कैलोरी का सेवन सीमित न करना

वजन घटाने के लिए सबसे आवश्यक होता है, नियमित अपनी कैलोरी इनटेक से कम कैलोरी का सेवन करना। अगर आप अधिक कैलोरी खाते हैं और लगातार एक्सरसाइज करते हैं, तो इससे वजन घटाने में आपको कोई मदद नहीं मिल सकती है।

कार्ड‍ियो अधिक करना

ज्यादातर लोग जिम जाकर कार्डियो एक्सरसाइज करना शुरू कर देते हैं। कार्डियो एक्सरसाइज हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होती हैं, लेकिन जब वजन घटाने की बात आती है तो वेट ट्रेनिंग करने से ज्यादा रिजल्ट मिलते हैं। सप्ताह में 2-3 दिन कार्डियो करना सही है, लेकिन ज्यादा करने से बचें। वेट ट्रेनिंग पर अधिक ध्यान दें।

End Of Feed