World Autism Awareness Day Quotes, Messages: ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम विकार से..इन कोट्स, मैसेजेस को साझा कर अपनों को करें इस भयावह बीमारी से जागरूक

World Autism Awareness Day 2023 Quotes, Messages, Status, Theme: हर साल 2 अप्रैल को विश्व ऑटिज्म डे मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को इस भयावह बीमारी से आगाह करना है। बता दें साल 2007 में पहली बार ऑटिज्म अवेयरनेस डे मनाया गया था। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को इसे मनाया जाता है। यह प्रकार मानसिक डिसऑर्डर बीमारी होती है। यहां हम आपके लिए कुछ कोट्स लेकर आए हैं, जिसे अपनों संग साझा कर आप लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक कर सकते हैं।

World Autism Awareness Day, Quotes, Messages, Status

World Autism Awareness Day, Quotes, Messages: वर्ल्ड ऑटिज्म डे कोट्स, मैसेजेस इन हिंदी

World Autism Awareness Day 2023 Quotes, Theme: खानपान व जीवनशैली में परिवर्तन के कारण आजकल कम उम्र में बच्चे ऑटिज्म जैसी भयावह बीमारी से ग्रस्त हो (World Autism Awareness Day) रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो यदि सही समय पर इसका इलाज ना करवाया जाए तो बच्चा हमेशा के लिए अपनी याद्दाश्त खो सकता है। यही कारण है कि, प्रत्येक वरष 2 अप्रैल को वर्ल्ड ऑटिज्म डे मनाया ( Autism Awareness Quotes) जाता है। इस दिन का उद्देश्य माता पिता यानी अभिभावकों को इससे जागरूक करना व इस बीमारी से पीड़ित बच्चों का इलाज करवाना है।

बता दें साल 2007 विश्व स्वास्थ्य संगठन के आदेश के बाद से प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को वर्ल्ड ऑटिज्म डे मनाया (Autism Awareness Messages) जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो जब ये बीमारी ज्यादा प्रभावी नहीं होती तो इसे ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के नाम से जाना जाता है, वहीं जह यह अधिक प्रभावी हो जाती है यानी बच्चे को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लेती है तो इसे ऑटिस्टिक डिसऑर्डर कहा (Autism Symptoms In Childrens) जाता है। यह एक प्रकार का मानसिक रोग है, जो किसी भी उम्र में बच्चों को अपनी चपेट में ले लेता है।

आज पूरे विश्व में वर्ल्ड ऑटिज्म डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर हम आपके लिए शानदार कोट्स लेकर आए हैं, इसे अपनों संग साझा कर लोगों को इस भयावह बीमारी के बारे में जादरूक कर सकते हैं तथा उन्हें आगाह कर सकते हैं और इस बीमारी कारण, लक्षण व इलाज बता सकते हैं।

World Autism Awareness Day 2023 Quotes, Messages, Status, Theme

जन-जन जागरूकता की ऐसी बनाये सीढ़ी,

ऑटिज़्म से पीड़ित ना हो आने वाली पीढ़ी।

विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस को मनाये,

ऑटिज़्म से पीड़ित के प्रति मन में कोई भेदभाव न आये।

Autism Awareness Day Quotes

यदि वे हमारे सिखाने के तरीके को नहीं सीख सकते हैं,

तो हम उनके सीखने के तरीके को सिखाते हैं।

ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम विकार से पीड़ित लोगो की देखभाल करने से

उनके जीवन की गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Autism Awareness Day 2023 Messages In Hindi

2 अप्रैल विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस है,

उनकी मदत करो जो ऑटिज़्म से पीड़ित और विवश है।

ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के बारें में जागरूकता फैलायें, ऑटिज़्म से पीड़ित लोगो की मदत के लिए आप आगे आयें।

अपने बच्चे की कमजोरियों को उसकी ताकत बना दो,

ऑटिज़्म वापस ना आये इतनी बुरी तरह से उसे हरा दो।

Autism Awareness Day Status

इंसान में जितनी बड़ी कमी होगी,

उतनी ही बड़ी खूबी होगी।

ऑटिज़्म के बारें में कौन जागरूकता फैलाता,

अगर कंप्यूटर की क्रांति जन-जन तक नही पहुँचती।

जिन्दगी को बेहतर बनाने का संकल्प है,

ऑटिज़्म को हराने के लिए अनेकों विकल्प है।

If I could snap my fingers and

be nonautistic, I would not.

Autism is part of what I am.

April 2nd is World Autism Awareness Day.

Every day should be World Autism Acceptance Day.

Jan-Jan Jagarookta Ki Aesi Banayen Seedhi,

Autism Se Peedit Na Ho Aane Wali Peedhi.

Vishwa Aatmakendrit Jagarookta Diwas Ko Manayen,

Autism Se Peedit Ke Prati Man Me Koi Bhedbhav Na Aaye.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited