World Autism Awareness Day 2023: क्या है बच्चों में होने वाली बीमारी ऑटिज्म? किन बच्चों को ज्यादा खतरा, जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

World Autism Awareness Day 2023: प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को वर्ल्ड ऑटिज्म डे मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य ऑटिज्म जैसी भयावह बीमारी के प्रति माता पिता को जागरूक करना है। यह एक प्रकार का मानसिक रोग है, जो किसी भी उम्र में बच्चों को अपनी चपेट में ले लेता है। यदि सही समय पर इसका इलाज ना करवाया गया तो बच्चा हमेशा के लिए अपनी याद्दाश्त खो सकता है। यहां आप इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज जान सकते हैं।

World Autism Awareness Day 2023: क्या है बच्चों में होने वाली बीमारी ऑटिज्म, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

मुख्य बातें
  • ऑटिज्म एक प्रकार का मानसिक रोग है।
  • यह तीन प्रकार का होता है।
  • यह बच्चे के बोलने की क्षमता को प्रभावित करता है।

World Autism Awareness Day 2023: हर साल 2 अप्रैल को विश्व ऑटिज्म अवेयरनेस डे के रूप में मनाया जाता है। साल 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 अप्रैल को वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे (World Autism Awareness Day) के रूप में मनाने की ऐलान किया था। इस दिन से प्रत्ये वर्ष 2 अप्रैल को दुनियाभर में इसे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को ऑटिज्म जैसे भयावह बीमारी से जागरूक करना व इससे पीड़िट बच्चों को सही इलाज (Autism Awareness Day 2023) करवाना है। बता दें यह एख तरह की भूलने की बीमारी होती है। यहां तक कि बच्चे अपने नाम को लेकर भी कंफ्यूज हो जाते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो यह एक प्रकार का मानसिक रोग होता है। एख बार इस भयावह बीमारी के चपेट में आने के बाद बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य पर सीधा असर देखने को (Autism Symptoms In Childrens) मिलता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो यह तीन प्रकार ऑटिस्टिक डिसऑर्डर, एस्पर्गर सिंड्रोम और परवेसिव डेवलपमेंट डिसऑर्ड का (Autism Symptoms In Adults) होता है। यदि सही समय पर इस बीमारी का इलाज ना करवाया जाए तो यह बीमारी अपना भयावह रूप धारण कर सकती है।

संबंधित खबरें

यह बीमारी किसी भी उम्र के बच्चों को अपने चपेट में ले (Autism Spectrum disorder) सकती है। बच्चे का साथ माता पिता भी इस बीमारी के चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में यदि आपको इस बीमारी के लक्षण बच्चों में दिखते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें और सही समय पर इसका इलाज करवाएं। इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं क्या होता है ऑटिज्म, इसके लक्षण, कारण और इलाज।

संबंधित खबरें

Whay Is Autism, क्या है ऑटिज्म

संबंधित खबरें
End Of Feed