World Autoimmune Arthritis Day 2023: कब और क्यों मनाते हैं वैश्विक गठिया दिवस, यहां देखें डेट, महत्व और अन्य जरूरी बातें
World Autoimmune Arthritis Day 2023: जोड़ों में दर्द की समस्या का जुड़ाव अक्सर गठिया की बीमारी से होता है। गठिया एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसमें मरीज को सूजन, दर्द आदि का सामना करना पड़ सकता है। कल 20 मई को विश्व भर में गठिया रोग के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से वैश्विक ऑटोइम्यून आर्थराइटिस डे मनाते हैं। यहां देखें गठिया दिवस का इतिहास और महत्व
World autoimmune arthritis day, Arthritis, date theme importance
World Autoimmune
World Autoimmune Arthritis Day 2023, विश्व गठिया दिवस 2023 Date
हर साल 20 मई की तारीख को विश्व भर में गठिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। गठिया रोग जोड़ो की बीमारी होती है, जिसमें सूजन, चलने-फिरने की दिक्कत, अत्यधिक दर्द की शिकायत मुख्य होती हैं। इंटरनेशल फाउंडेशन फॉर ऑटोइम्यून एंड एंटीइंफ्लेमेटरी ऑर्थराइटिस (IFAA) द्वारा साल 2012 में शुरु किए गए इस दिन का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर गठिया के प्रति जागरुकता फैलाना है।
World Autoimmune Arthritis Day 2023, विश्व गठिया दिवस 2023 Importanceदुनिया भर में ऐसे लाखों लोग हैं, जिन्हें जोड़ो के दर्द, सूजन आदि की बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि फिर भी उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं है कि, जोड़ो का मामुली लगने वाला दर्द गठिया जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकता है। गठिया के प्रति इसी अज्ञानता को दूर करने हेतु मेडिकल संस्थानों द्वारा विश्व ऑटोइम्यून आर्थराइटिस डे मनाया जाता है। वैश्विक स्तर पर इस तरह के दिन को मनाना इसलिए भी जरूरी है, ताकि हर किसी को गठिया, इसके लक्षण, इलाज से जुड़ी जरूरी बाते समय रहते पता चल सके। और स्थिति गंभीर होने से पहले ही गठिया का पता लगाकर इलाज किया जा सके।
विश्व गठिया दिवस 2023 Historyगठिया दिवस सबसे पहली बार 20 मई साल 2012 में वैश्विक स्तर पर बड़ी धूम-धाम से मनाया गया था। इंटरनेशल फाउंडेशन फॉर ऑटोइम्यून एंड एंटीइंफ्लेमेटरी ऑर्थराइटिस (IFAA) द्वारा इसकी शुरुआत बहुत ही नेक लक्ष्य को पूरा करने के लिए की गई थी। गठिया रोग के प्रति जागरुकता फैलाते इस दिन पर विश्व भर में सेमिनार, वाद-विवाद, शैक्षिक अभियान, जागरुकता अभियान आदि जैसे बहुत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें मरीज से लेकर गठिया और मेडिकल के विशेषज्ञ शामिल होते हैं।
क्या होती है गठिया की बीमारी, What is Arthritis
आर्थराइटिस जोड़ो की ऐसी बीमारी में जिसको समय रहते ठीक न किए जाने पर मरीज को असहनीय दर्द की शिकायत हो सकती है। ऑटोइम्यून आर्थराइटिस के कई प्रकार होते हैं, जिनमें रुमेटीइड गठिया, सोरियाटिक गठिया और एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस मुख्य माने जाते हैं। जोड़ो में दर्द, सूजन, जकड़न, लालपन, मोशन की कमी, अकड़न आर्थराइटिस के आम लक्षण हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
डॉक्टरों से भी से आगे निकला AI, पहचान लिया बहुत छोटा सा फ्रैक्चर जिसे नहीं पकड़ पाए थे एक्सपर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited