World Autoimmune Arthritis Day 2023: कब और क्यों मनाते हैं वैश्विक गठिया दिवस, यहां देखें डेट, महत्व और अन्य जरूरी बातें

World Autoimmune Arthritis Day 2023: जोड़ों में दर्द की समस्या का जुड़ाव अक्सर गठिया की बीमारी से होता है। गठिया एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसमें मरीज को सूजन, दर्द आदि का सामना करना पड़ सकता है। कल 20 मई को विश्व भर में गठिया रोग के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से वैश्विक ऑटोइम्यून आर्थराइटिस डे मनाते हैं। यहां देखें गठिया दिवस का इतिहास और महत्व

World autoimmune arthritis day, Arthritis, date theme importance

World Autoimmune Arthritis Day 2023: हर साल 20 मई की तारीख को वैश्विक गठिया दिवस (world autoimmune arthritis day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। गठिया (Arthritis) रोग में मरीज़ो को हाथ, पैर समेत शरीर के अन्य जोड़ों में दर्द (Arthritis symptoms) सूजन और जकडन का अनुभव होता है। गठिया की बीमारी यू तो बहुत आम है, लेकिन फिर भी कई लोगों को इसकी गंभीरता के बारे ज्यादा जानकारी नहीं है। इसलिए विश्व भर में 20 मई का (World arthritis day date) दिन आर्थराइटिस के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से रेखांकित किया गया है। जिस दिन वैश्विक और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा गठिया (world autoimmune arthritis day Importance) के लिए मोर्चे चलाए जाते हैं। यहां विस्तार से देखें आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व ऑटोइम्यून आर्थराइटिस डे, इसका इतिहास और महत्व -

संबंधित खबरें

World Autoimmune Arthritis Day 2023, विश्व गठिया दिवस 2023 Date

संबंधित खबरें

हर साल 20 मई की तारीख को विश्व भर में गठिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। गठिया रोग जोड़ो की बीमारी होती है, जिसमें सूजन, चलने-फिरने की दिक्कत, अत्यधिक दर्द की शिकायत मुख्य होती हैं। इंटरनेशल फाउंडेशन फॉर ऑटोइम्यून एंड एंटीइंफ्लेमेटरी ऑर्थराइटिस (IFAA) द्वारा साल 2012 में शुरु किए गए इस दिन का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर गठिया के प्रति जागरुकता फैलाना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed