World Blood Cancer Day 2023: खून का कैंसर होने के पीछे ये है मुख्य कारण, देखें किन मामुली चीज़ों से बढ़ सकता है कैंसर का रिस्क

Causes of Blood Cancer (ब्लड कैंसर के कारण): हर साल 28 मई की तारीख को विश्व खुन कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। ब्लड कैंसर डे सेलिब्रेट करने का उद्देश्य लोगों को कैंसर की गंभीरता से वाकिफ करवाना है। यहां देखें खून का कैंसर होने के कारण और रिस्क क्या है, जिनको नज़रअंदाज करने की गलती बहुत भारी पड़ सकती है।

World blood cancer day 2023: causes and risk factors of blood cancer

Causes and Risk of Blood Cancer (ब्लड कैंसर के कारण): दूषित वातावरण, गलत खानपान, लगातार बिगड़ती जीवनशैली आदि जैसे कारणों की वजह से इन दिनों कैंसर के मामले बढ़ते ही चले जा रहे हैं। कैंसर का नाम उन गंभीर बीमारियों की लिस्ट में शामिल है, जिनका समय रहते इलाज न करने पर जान से हाथ धोने की नौबत आ सकती है। खून का कैंसर भी कैंसर का एक ऐसा ही खतरनाक प्रकार है, जिससे पीढ़ित होने पर मरीज़ों को कमज़ोरी, थकान, खून बहने से लेकर सांस न आने तक की शिकायत हो सकती है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद इस नये वायरस के दस्तक से दहशत, जानें क्या है

संबंधित खबरें

इतनी गंभीरता होने के बावजूद कई लोगों को कैंसर के कारण और लक्षणों के बारे में कम ही पता होता है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैंसर से जुड़ी जानकारी प्रदान करने के लिए हर साल 28 मई की तारीख को विश्व खून कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। वैसे तो कैंसर होने के पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे हैं जिनकी समय रहते जांच कर बीमारी बिगड़ने से पहले बचाव हो सकता है। यहां देखें खून का कैंसर होने के मुख्य कारण और किससे कितना खतरा हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed