World Blood Donor Day: सेहत के लिए अच्छा होता है रक्तदान, खून डोनेट करने के बाद न करें ये गलतियां, फायदे के बजाए हो सकता है नुकसान
World Blood Donor Day 2024: अगर आप रक्तदान करते हैं या रक्तदान करने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। रक्तदान के बाद कुछ गलतियां आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं। यहां जानें रक्तदान के बाद क्या करने से बचें।
Mistakes To Avoid After Donating Blood
World Blood Donor Day 2024: हर रोज अस्पताल में लाखों लोगों की सर्जरी की जाती है। अस्पताल में आए दिन ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जिनमें या तो सर्जरी के दौरान या किसी दुर्घटना की वजह से मरीज के शरीर के ब्लड लॉस बहुत ज्यादा हो जाता है। ऐसे में उन्हें इलाज के दौरान बाहर रूप से रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। ऐसे भी बहुत से मरीज होते हैं, जिन्हें तुरंत खून चढ़ाया जाए तो उनकी मृत्यु भी हो सकती है। अस्पतालों में खून की कमी के चलते बहुत बाहर ऐसा होता है कि मरीज को समय पर खून नहीं मिल पाता है। इसकी वजह से रोज कई लोगों की जानें जाती हैं। इसलिए रक्तदान करना बहुत आवश्यक है। अगर आप रक्तदान करते हैं, तो इससे किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसलिए इसे महादान कहा जाता है और बहुत पुण्य का कार्य माना जाता है। आपको बता दें कि रक्तदान करना व्यक्ति के खुद के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इससे शरीर में रक्त की नई कोशिकाएं बनती हैं और रक्त की शुद्धि होती है। लेकिन रक्तदान करने से पहले और बाद में कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। अक्सर लोग रक्तदान के बाद कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जिससे उनकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में अगर आप भी रक्तदान करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इसके बाद कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
रक्तदान करने के बाद न करें ये गलतियां - Mistakes To Avoid After Donating Blood In Hindi
पर्याप्त तरल पदार्थ न पीना
रक्त दान के शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत आवश्यक है। इस दौरान शरीर में पानी की कमी से व्यक्ति को कमजोरी और चक्कर आने जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए फलों का रस और पानी का सेवन बढ़ा दें।
बैंडेज न हटाएं
रक्तदान के बाद जिससे हिससे से रक्त निकाला जाता है, वहां पर डॉक्टर्स बैंडेज लगाते हैं। यह इसलिए होती है, ताकि रक्त निकलना बंद हो जाए और व्यक्ति के शरीर से अधिक रक्त का नुकसान न हो। इस बैंडेज को कुछ समय के लिए लगाकर ही रखना होता है। लेकिन अगर आप जल्दी इसे हटा देते हैं, तो इससे खून फिर से निकलना शुरू हो सकता है। इसलिए इससे बचें।
खाते-पीते रहें
रक्तदान के यह सलाह दी जाती है कि व्यक्ति को खाली पेट नहीं रहना चाहिए, क्योंकि इससे शरीर में कमजोरी आ सकती है। इसलिए अच्छी डाइट लें और बीच-बीच में कुछ हल्का खाते रहें।
एक्सरसाइज न करें
अगर आपने रक्तदान किया है, तो आपको भूलकर भी कुछ समय तक कोई भी भारी फिजिकल एक्टिविटी नहीं करनी है। क्योंकि आपका शरीर इसके लिए तैयार नहीं होता है। ऐसे में व्यक्ति को चक्कर आ सकते हैं। इसलिए ऐसा न करें।
शराब और स्मोकिंग से करें परहेज
रक्तदान के बाद यह सलाह दी जाती है कि व्यक्ति 24 घंटे तक शराब के सेवन से बचना चाहिए। साथ ही, स्मोकिंग या किसी भी तरह के नशे से बचना चाहिए। यह बहुत नुकसानदेह हो सकता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
वेट लॉस से कोलेस्ट्रॉल कम करने में रामबाण है सेब से बना ये खट्टा रस, गलत तरीके से पिया तो होगा नुकसान, ये है सही तरीका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited