होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

World Brain Day: बच्चों को आज से खिलाना शुरू करें ये 5 फूड, झट से याद होंगी चीजें, बुढ़ापे तक कमजोर नहीं होगी याददाश्त

Foods To Increase Brain Power In Hindi: बच्चों की याददाश्त को बेहतर बनाने के लिए कुछ खास चीजें रोज खिलानी चाहिए। इससे उनकी ब्रेन फंक्शन बेहतर होती है और दिमाग भी तेज होता है। ऐसे में उन्हें पढ़ाई के दौरान फोकस करने और चीजें याद रखने में भी परेशानी नहीं होती है।

Foods To Increase Brain Power In HindiFoods To Increase Brain Power In HindiFoods To Increase Brain Power In Hindi

Foods To Increase Brain Power In Hindi

Foods To Increase Brain Power In Hindi: हर साल 22 जुलाई को वर्ल्ड ब्रेन डे (World Brain Day) मनाया जाता है। इस दिवस के जरिए लोगों के लिए दिमाग या मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों से बचने और ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। आजकल हम देखते हैं कि लोगों के साथ याददाश्त से जुड़ी समस्याएं काफी देखने को मिलती हैं। उन्हें छोटी-छोटी चीजें तक याद नहीं रहती हैं। लोग हाल ही में हुई घटनाओं को भूल जाते हैं। बढ़ती उम्र के साथ याददाश्त से जुड़ी समस्याएं होना बहुत आम बात है। लेकिन आजकल हम देखते हैं कि लोग कम उम्र में इस तरह की समस्याओं का सामना करने लगे हैं। हालांकि, इसके पीछे पोषण की कमी से लेकर पर्याप्त नींद न लेने तक, कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।

बच्चों के साथ भी यह काफी देखने को मिलती है कि वे कोशिश तो बहुत करते हैं, लेकिन उन्हें चीजें जल्दी याद नहीं होती हैं। पढ़ाई के दौरान भी उनका मन नहीं लगता है और वे ठीक से फोकस नहीं कर पाते हैं। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर बच्चों का दिमाग तेज करने के लिए क्या करें? आपको बता दें कि बच्चों की डाइट में कुछ चीजों को शामिल करने से उनके दिमाग के बेहतर विकास में मदद मिल सकती है। यहां जानें बच्चों का दिमाग तेज करने के लिए आप उन्हें क्या कुछ खिला सकते हैं....

दिमाग तेज करने के लिए बच्चों को खिलाएं ये चीजें - Foods For Children To Boost Brain Power In Hindi

बादाम (Almonds)

जब दिमाग तेज करने की बात आती है, तो सबसे पहले इस ड्राई फ्रूट को खाने की सलाह दी जाती है। यह विटामिन ई और ओमेगा-3 जैसे हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है। जो मस्तिष्क को कोशिकाओं को नुकसान से बचाने और बेहतर ब्रेन फंक्शन में मदद करते हैं। रोज बच्चों को 4-5 रातभर पानी में भीगे बादाम जरूर खिलाएं।

End Of Feed