World Breastfeeding Week 2024 : कब मनाया जाता है ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह? जानें इसकी थीम और क्या है महत्व

World Breastfeeding Week : स्तनपान के महत्व को समझाने के लिए 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच दुनिया भर में 'वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह' मनाया जाता है। आज हम आपको इस सप्ताह के मनाने का इतिहास, थीम और महत्व बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

World Breastfeeding Week

साल में अगस्त का पहला सप्ताह Breastfeeding Week के रूप में मनाया जाता है। आप जानते हैं कि इस सप्ताह को ही क्यों 'विश्व स्तनपान सप्ताह' के रूप में चुना गया है। कल से शुरू हो चुका ये सप्ताह नवजात बच्चों के लिए स्तनपान के फायदों और इसकी जरूरत को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। इसके साथ ही इसे मनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि स्तनपान को समाज के बीच में नॉर्मल करना है। आइए 'विश्व स्तनपान सप्ताह'-2024 पर जानते हैं, कि क्या है इसका इतिहास और थीम इसके साथ ही जानें इसका महत्व?

विश्व स्तनपान सप्ताह का इतिहास - World Breastfeeding Week History

'विश्व स्तनपान सप्ताह' के इतिहास की बात करें तो इससे जुड़ी एक संस्था 'वर्ल्ड अलायंस फॉर ब्रेस्टफीडिंग एक्शन' का गठन साल 1991 में किया गया था। इसका गठन ब्रेस्टफीडिंग को बढ़ावा देने के मकसद से किया गया। इस संस्था ने अगस्त मे पहले वीक को 'विश्व स्तनपान सप्ताह' के तौर पर मनाने का फैसला लिया। जिसके साथ ही साल 1992 से 'विश्व स्तनपान सप्ताह' को दुनिया भर में मनाया जाने लगा।

End Of Feed