World Cancer Day 2023: कैंसर जैसी बीमारी से बचकर रहना है, तो आज ही रुटीन में शाम‍िल करें ये 7 आदतें

World Cancer Day : दुन‍िया के लिए कैंसर हर साल ज्‍यादा जानलेवा बनता जा रहा है। लेकिन इससे बचना मुश्‍क‍िल नहीं है। जरूरत बस कुछ अच्‍छी आदतों को रुटीन में शामिल करने की है।

World Cancer Day 2023: कैंसर जैसी बीमारी से बचकर रहना है, तो आज ही रुटीन में शाम‍िल करें ये 7 आदतें

World Cancer Day 2023: कैंसर सबसे पुरानी बीमारियों और घातक बीमारियों में से एक है। कैंसर शरीर के लगभग किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है। हर साल 4 फरवरी को व‍िश्‍व कैंसर द‍िवस मनाया जाता है। इसका मकसद कैंसर के प्रति लोगों को आगाह करना है ताक‍ि इससे होने वाली मौत के आंकड़े को घटाया जा सके। कैंसर कई प्रकार का होता है। फेफड़े का कैंसर, दुनिया भर में सबसे आम कैंसर है। महिलाओं में, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर भी आम तौर पर रिपोर्ट किए जाते हैं।

हर साल कैंसर का खतरा दुन‍िया पर बढ़ता ही जा रहा है। चार तरह के कैंसर को सबसे खतरनाक बताया गया है। इनमें ब्रेस्‍ट कैंसर, मुंह का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और फेफड़ों का कैंसर शामिल हैं।

क्‍या हैं कैंसर के लक्षण : शरीर में कोई गांठ महसूस तो उसे अनदेखा न करें। शरीर के क‍िसी भी भाग से रक्तस्राव या तरल पदार्थ के न‍िकलने को गंभीरता से लें। ये कैंसर का लक्षण हो सकता है। त्‍वचा में कोई पर‍िवर्तन, लगातार खांसी और आवाज बदलना भी कैंसर की निशानी हो सकता है। बेवजह स‍िर दर्द, वजन कम होने पर भी कैंसर की जांच तुरंत करानी चाहिए। शरीर के क‍िसी ह‍िस्‍से में कोश‍िकाओं यानी सेल्‍स के अन‍ियंत्र‍ित तरीके से बढ़ने को कैंसर कहा जाता है। ऐसे में ये हेल्‍दी सेल्‍स को भी खा जाते हैं।

कैसे बचें कैंसर से : र‍िसर्च बताती हैं क‍ि कैंसर की बीमारी मुख्‍य तौर पर हमारे खराब लाइफस्‍टाइल की वजह से होती है। अगर अपनी आदतें हम सही रखें तो कैंसर से काफी हद तक बचा जा सकता है। ऐसे में इन मामलों में खुद को संभाल कर रखें -

  • धूम्रपान यानी स्‍मोक‍िंग से बचें। ये कैंसर के खतरे को कई गुणा बढ़ा देता है
  • प्रोसेस्‍ड मीट और रेड मीट ज्‍यादा न खाएं
  • एक्‍ट‍िव रहें। द‍िन में कम से 30 मिनट एक्‍सरसाइज या वॉक के लिए जरूर न‍िकालें।
  • अल्‍कोहल का सेवन द‍िन में दो ड्र‍िंक तक ही सीम‍ित रखें
  • अगर फैमिली ह‍िस्‍ट्री कैंसर की है जो समय समय पर मेड‍ि कल जांच करवाते रहें।
  • कैंसर के बचने से ल‍िए सप्‍ल‍िमेंट्स के चक्‍कर में न आएं।
  • जरूरत से ज्‍यादा चीनी वाली चीजों का सेवन भी ना करें। बहुत ज्‍यादा नमक खाने से भी बचें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited