क्यों मनाया जाता है World Contraception Day, क्या है इसका महत्व, जानें इतिहास और थीम
World Contraception Day Significance History Theme In Hindi: हर साल लोगों को अनचाहे गर्भ से बचाने और सही फैमिली प्लानिंग करने को लेकर जागरूक करने के लिए विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया जाता है। यह दिन बहुत खास महत्व रखता है और इसका इतिहास भी काफी रोचक है। यहां जानें इस साल की थीम क्या है।
World Contraception Day Significance History Theme In Hindi
World Contraception Day Significance History Theme In Hindi: दुनियाभार में हर साल 26 सितंबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया जाता है। यह दिन हम भी के लिए बहुत खास महत्व रखता है। यह एक अभियान है जिसकी मदद से लोगों को यौन और प्रजनन स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। इसका उद्देश्य अनपेक्षित गर्भधारण को कम करना और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार करना है। यह परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह लोगों को अनुमति देता है कि वे अपने अनुसार बच्चे पैदा कर सकें। गर्भनिरोधक का भी माातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार करने और महिलाओं को उनके प्रजनन विकल्पों पर नियंत्रण देकर सशक्त बनाने की क्षमता में निहित है। आपको बता दें कि कंडोम जैसी अवरोधक विधियों गर्भनिरोधक यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) के खतरे को भी कम करता है।
विश्व गर्भनिरोधक दिवस का महत्व - World Contraception Day Significance In Hindi
बहुत बार लोगों के साथ पहले यह देखने को मिलता था कि उन्हें ना चाहते हुए बच्चे पैदा करने पड़ते थे। लोगों को इस विषय को लेकर कोई जानकारी नहीं होती थी कि आखिर अनचाही प्रेग्नेंसी से कैसे बचा जा सकता है। लेकिन आज के समय में ऐसे कई तरीके मौजूद हैं, जिनकी मदद से अनचाही प्रेग्नेंसी से आसानी से बचा जा सकता है। लेकिन आज भी समाज में इसे कलंक के रूप में देखा जाता है। फैमिली प्लानिंग के लिए लोगों को कॉन्ट्रासेप्शन के लिए मौजूद विकल्पों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। ऐसे में लोगों को इसके प्रति जागरूक बनाने के लिए हर साल 26 सितंबर को World Contraception Day मनाया जाता है।
विश्व गर्भनिरोधक दिवस का इतिहास - History Of World Contraception Day In Hindi
विश्व गर्भनिरोधक दिवस की शुरुआत उन चुनौतियों से निपटने के लिए की गई थी, जिससे की उन्हें गर्भनिरोधक तक पहुंचने किसी भी तरह की समस्या का सामना न करने पड़े। परिवार नियोजन एजेंसियों के एक समूह द्वारा इस दिन की शुरुआत वर्ष 2007 में की गई थी। गर्भपात को लेकर सांस्कृतिक कलंक, शिक्षा की कमी और हेल्थ केयर सुविधाओं की कमी आदि जैसी स्थितियों का सामना लोगों को न करना पड़े, इसको देखते हुए ही इस दिवस की शुरुआत की गई थी। तब से हर साल यह दिवस मनाया जा रहा है।
विश्व गर्भनिरोधक दिवस थीम 2024 - World Contraception Day Theme 2024 In Hindi
हर साल विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर लोगों के जागरूकता बढ़ाने के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित किए जाते हैं। इस साल
विश्व गर्भनिरोधक दिवस 2024 का विषय है "सभी के लिए एक विकल्प। योजना बनाने की स्वतंत्रता, चुनने की शक्ति।" यह प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी बाधा के अपने प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में सूचित निर्णय लेने के अधिकार पर जोर देता है, चाहे वे बाधाएं वित्तीय, सामाजिक या शैक्षिक हों।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited