Nick Jonas on Diabetes: 13 की उम्र से डायबिटीज से जूझ रहे हैं निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा के पति ने बताए लक्षण

World Diabetes Day: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति व अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए डायबिटीज के चार लक्षण बताए हैं।

World Diabetes Day Nick Jonas shares symptoms: विश्व मधुमेह दिवस प्रतिवर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है। मधुमेह क्रोनिक रोग है, जिसमें व्यक्ति की रक्त शर्करा उच्च (हाइपरग्लेसीमिया) हो जाती है या शरीर पर्याप्त इंसुलिन नहीं बनाता हैं या शरीर इंसुलिन के प्रति ठीक से प्रतिक्रिया नहीं करता है। मधुमेह तीन प्रकार की होती है- टाइप 1, टाइप 2 और टाइप 3। बॉलीवुड और हॉलीवुड में ऐसे तमाम सेलेब्स हैं जो डायबिटीज झेल रहे हैं या झेल चुके हैं। इन्हीं में से एक हैं निक जोनस। बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनानी वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति व अमेरिकन सिंगर निक जोनस डायबिटीज झेल रहे हैं।

निक जोनस छोटी उम्र में ही टाइप वन के डायबिटीज का शिकार हो गए थे और पिछले 16 साल से वह इस बीमारी से पीड़ित हैं। निक जोनस ने बीते वर्ष ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया था और बताया था कि वह 13 साल के थे, जब उन्हें पता चला कि वह डायबिटीज से पीड़ित हैं। अब विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) पर निक जोनस ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने फैंस को डायबिटीज के शुरुआती चार लक्षण बताए हैं।

Diabetes symptoms by Nick Jonas

निक जोनस से बताए ये चार लक्षण (Diabetes symptoms by Nick Jonas)

निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए डायबिटीज के चार लक्षण बताए हैं। निक जोनस के अनुसार, टाइप 1 डायबिटीज से पहले शरीर चार लक्षण देता है। इनमें वजन घटना, अत्यधिक प्यास लगना, बार बार पेशाब आना और चिड़चिड़ापन शामिल हैं। निक ने लिखा कि मुझे टाइप 1 डायबिटीज के समय ये 4 लक्षण नजर आए थे और मैं ये इसलिए शेयर कर रहा हूं ताकि बाकी लोग सतर्क हो सकें। निक जोनस डायबिटीज के लक्षणों पर पहले भी बात कर चुके हैं और वह लोगों को इस बीमारी के प्रति अक्सर सतर्क करते रहते हैं।

End Of Feed