Diabetic Foot Ulcer: पैरों में पड़ जाते हैं छाले तो हो सकता है डायबिटिक फुट अल्सर, ऐसे करें अपने फुट की केयर

Diabetic Foot Ulcer care tips: दुनिया भर में लगभग 15 से 25 प्रतिशत लोग डायबिटिक फुट अल्सर से ग्रसित हैं। जानना जरूरी है कि ये क्या होता है और क्या हैं इसके बचाव।

Diabetic Foot Ulcer care tips: डायबिटीज मरीजों के पैरों में होने वाले किसी तरह के छाले, घाव, पस, दर्द, रेडनेस, स्किन के रंग में बदलाव और सूजन आदि डायबिटिक फुट अल्सर की पहचान हैं। ऐसी समस्याएं डायबिटीज पेशेंट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दुनिया भर में लगभग 15 से 25 प्रतिशत लोग डायबिटिक फुट अल्सर से ग्रसित हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि डायबिटीक फुट अल्सर आखिर है क्या? साथ ही उसके उपचार को भी जानेंगे।

संबंधित खबरें

डायबिटिक फुट अल्सर क्या है? (What is a diabetic foot ulcer?)

संबंधित खबरें

डायबिटिक फुट अल्सर एक तरह का जख्म है जो खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों को सताता है। ये अल्सर शुरूआत में छोटे से छाले या फटी हुई और सूखी स्किन की तरह होता है जो आगे चलकर गहरे घाव का रुप ले लेता है। अगर इसपे विशेष ध्यान नहीं दिया जाए तो स्थिति बद्तर हो सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed