World Food Safety Day 2023: बीमार होने से बचने के लिए फूड्स को ऐसे रखें सुरक्षित, जानिए 7 हेल्दी प्रैक्टिस

World Food Safety Day 2023 : शरीर को स्वस्थ रखने में भोजन की भूमिका सबसे अहम होती है। लेकिन लोगों की खाने की आदतों और जरूरतों ने कई चीजों को बनाने और उगाने के तरीके को बदल दिया है। इसमें तरह-तरह के केमिकल मिलाए जा रहे हैं। इसलिए दूषित भोजन और पानी के खतरों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 7 जून को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है।

Essential Practices for Healthy and Safe Meals in Hindi: भोजन हमारी मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। भोजन हमारे शरीर के विकास और उसके पूरे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक ऊर्जा और पोषक तत्व प्रदान करता है। अच्छा भोजन हमें स्वस्थ रहने में मदद कर सकता है वहीं दूषित, एक्सपायर्ड या ठीक से स्टोर नहीं किया खाद्य पदार्थ विभिन्न स्वास्थ्य खतरों का कारण बन सकता है। दुनिया भर में 10 में से एक व्यक्ति हर साल फूड्स से सम्बंधित बीमारियों से प्रभावित होता है। फूड्स स्टैंडर्ड पर ध्यान आकर्षित करने के लिए हर साल 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है ताकि हम जो खा रहे हैं वह सुरक्षित रहे और हमें बीमार न करे।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक नई दिल्ली के आकाश हेल्थकेयर की सहायक प्रबंधक आशीष रानी ने बताया कि अनहेल्दी और अनसेफ फूड्स प्रतिदिन हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में हमें अच्छी आदतों को प्राथमिकता देनी चाहिए। दूषित भोजन के सेवन से होने वाली भोजन से सम्बंधित बीमारियां हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं। इस खतरे का मुकाबला करने के लिए, हम यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम जो खाना खाते हैं वह हानिकारक बैक्टेरिया और केमिकल्स से मुक्त हों। आइये जानते हैं सुरक्षित भोजन के लिए हमें कौन से प्रैक्टिस करने चाहिए-

साफ-सुथरे हाथ और सुरक्षित भोजन - Clean hands, safe food

सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात यह है कि भोजन को छूने से पहले हमें कम से कम 20 सेकेंड तक अपने हाथ साबुन और गर्म पानी से धुलना चाहिए। इससे हाथों में मौजूद हानिकारक बैक्टेरिया खत्म हो जाते हैं और भोजन के दूषित होने की संभावना भी कम हो जाती है।

End Of Feed