World Food Safety Day 2024: दूषित खाने से बचाने के लिए फॉलो करें ये 5 फूड सेफ्टी टिप्स , नहीं रहेगा बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा

हर साल की तरह इस साल भी 7 जून को वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने का उद्धेश्य लोगों में खाने के प्रति सुरक्षा का महत्व बताना है। फूड सेफ्टी बेहद जरूरी है। अच्छी सेहत के लिए ये बेहद जरूरी है कि हेल्दी और स्वच्छ भोजन किया जाए। ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप घर पर ही फूड सेफ्टी का ध्यान रख सकते हैं।

World Food Safety Day
भोजन न सिर्फ जिंदा रहने के लिए जरूरी है बल्कि ऐसा भोजन करना जरूरी है जो सेहत को नुकसान ना पहुंचाए। अनहेल्दी फूड्स आपको बीमार कर सकता है। इस बारे में लोगों को सचेत और जागरूक करने के लिए हर साल 7 जून को वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे मनाया जाता है। अनहेल्दी फूड्स का सेवन करने से कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अच्छी सेहत के लिए ये बेहद जरूरी है कि हेल्दी और स्वच्छ भोजन किया जाए। वहीं फूड सेफ्टी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) लगातार जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

विश्व फूड सेफ्टी डे 2024: थीम और उद्देश्य

इस साल वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे की थीम 'खाद्य सुरक्षा: अप्रत्याशित के लिए तैयारी (Food Safety: Prepare for the Unexpected) है। डब्ल्यूएचओ के मुताबित, इस वर्ष की थीम खाद्य सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के महत्व को बताती है। अपने घर में खाद्य सुरक्षा बनाए रखने के लिए,आपको इन बातों को फॉलो करने की जरूरत है ताकि आप अपने बच्चों समेत घर वालों को फूड पॉइजनिंग से बचा सकें।

इन 5 टिप्स को फॉलो कर घर पर सुनिश्चित करें खाद्य सुरक्षा

1. स्वच्छता का रखें खास ध्यान
घर पर खाना बनाते वक्त स्वच्छता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए जब भी खाना बनाएं हाथों को अच्छी तरह धोएं। साथ ही गैस चुल्हा, बर्तन की सफाई का ध्यान रखें। ऐसा करने से ना केवल आप खुद को बल्कि पूरे परिवार को फूड पॉइजनिंग से बचा सकेंगे।
End Of Feed