World Health Day 2023: क्या बीयर पीने से किडनी स्टोन निकल जाता है? एक्सपर्ट से जानिए क्या है सच

Beer removes kidney stone: आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किडनी स्टोन की समस्या बहुत ही आम हो गई है। क्या आपको कभी गुर्दे की पथरी हुई है? अगर ऐसा हुआ है तो जरूर किसी के मुंह से सुना होगा कि बीयर पीने से किडनी स्टोन दूर हो जाता है। लेकिन जानकारों ने इसके पीछे की असली वजह बताई। आइए जानते हैं क्या सच्चाई है-

Beer and Kidney Stone: क्या बीयर किडनी स्टोन का इलाज कर सकती है?

Beer for Kidney Stones: Facts vs Myths- बीयर पीने वालों से आपने अक्सर सुना होगा कि बीयर पीने से किडनी से स्टोन निलक जाता है। यह सुनकर आप चौंक गए होंगे, ऐसा कैसे हो सकता है? किडनी की इस दर्दनाक बीमारी से जुड़ी पीड़ा शरीर पर बहुत गंभीर प्रभाव डाल सकती है। लेकिन यह दावा काफी सामान्य है और 3 में से 1 भारतीय का मानना है कि बीयर पीने से किडनी से पथरी निकल सकती है।
अगर आपने भी अपने रिश्तेदारों से सुना है कि बीयर पीने से गुर्दे की पथरी निकल जाती है, तो हम आपको एक विशेषज्ञ का जवाब देते हैं जो आपको इस भ्रम की स्थिति से बाहर निकालने में मदद करेगा। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि यह दावा सच है अथवा नहीं-

गुर्दे की पथरी का असली कारण | Real cause of kidney stone

End Of Feed