World Health Day: ह्रदय के थक जाने पर आ सकता है हार्ट अटैक, योग के जरिए दिल को ऐसे करें रिलैक्स
How to Relax Heart : दिल को आराम देना बहुत जरूरी है। वरना हार्ट पर पड़ने वाला तनाव दिल के दौरे का कारण बन सकता है। हार्ट अटैक के लक्षण दिखाई देने के बाद व्यक्ति को विपरीत करणी आसन करना चाहिए, इससे थके हुए दिल को आराम मिलता है और दिल का दौरा पड़ने की संभावना भी कम हो जाती है।
Silent Heart Attack : क्या हार्ट अटैक के मरीजों के लिए योग अच्छा है?
World Health Day 2023: दिल 24x7 लगातार काम करता है। दिल का दौरा तब पड़ता है जब उस पर दबाव और तनाव बहुत अधिक बढ़ जाता है। लेकिन उससे पहले दिल अपनी थकान का इशारा भी देता है। जिस पर लोग ध्यान नहीं देते।
पुरुषों और महिलाओं में दिल के दौरे के संकेत और लक्षण सामान हो सकते हैं; सीने में दर्द या बेचैनी, सांस लेने में कठिनाई;,जबड़े, गर्दन, पीठ, हाथ या कंधे में दर्द या बेचैनी, मिचली आना, चक्कर आना या असामान्य रूप से थकान महसूस होना हो सकता है।
फिटनेस ट्रेनर निमिष यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्डियक थकान के लक्षणों के बारे में जानकारी दी है। यदि आप उच्च रक्तचाप, सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित हैं, तो यह हृदय विकार का संकेत हो सकता है।
विपरीत करणी आसन | Viparit Karni Aasan
कार्डियक थकान के लक्षणों से पीड़ित हैं उन्हें विपरीत करणी आसन शुरू करना चाहिए। इन लक्षणों से पीड़ित लोगों को तुरंत प्रतिकरणी आसन शुरू करना चाहिए। जो लोग इन लक्षणों से परेशान हैं उन्हें तुरंत वीतरा किरण वाले आसन करना शुरू कर देना चाहिए। इसमें खून आसानी से दिल तक पहुंच जाता है और दिल को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। ये योगासन हृदय की मांसपेशियों को आराम पहुंचाने में मदद करते हैं।
विपरीत करणी आसन विधि | Viparit Karni Aasan Mudra
- इस ह्रदय योग मुद्रा के लिए चटाई को दीवार के समानांतर फैला लें।
- अब चटाई पर पीठ के बल लेट जाएं।
- धीरे-धीरे अपने पैरों को आसमान की तरफ उठाएं।
- फिर अपने हिप्स को दीवार से टच करें।
- इसके बाद दीवार की मदद से पैरों को सीधा कर लें।
- अपने हाथों को फर्श पर रखें और अपनी कमर और सिर को फर्श पर टिकाएं।
- कुछ देर इस मुद्रा में गहरी और आराम से सांस लें।
''विपरीत करणी'' के लाभ | Benefits of Viparit Karni Aasan
- गहरी नींद लाता है
- चिंता, गठिया, सिरदर्द और तनाव से राहत देता है
- मिजाज रोकता है
- तंत्रिका तंत्र को आराम देता है
- पीठ दर्द से राहत देता है
कितनी देर तक इस योग को करें ? | How long do you do each yoga pose?
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक दिल को आराम देने के लिए इस योग को 5-10 मिनट तक करें। इसका परिणाम कुछ ही हफ्तों में दिखने लगेगा। इसे आप सुबह खाली पेट या सोने से पहले कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मीडिया में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्य रूप से टीवी प्रोग्राम के लिए रिसर्च, रिपोर्टिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए काम किया...और देखें
हर बार लेट आते हैं पीरियड, खुलकर नहीं होती ब्लीडिंग तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, एक्सपर्ट ने बताया हेल्दी पीरियड्स के लिए वरदान
हाई यूरिक एसिड का घरेलू इलाज हैं ये 5 सरल नस्खे, झटपट कम करते हैं जोड़ों का दर्द और सूजन
आंखों का चश्मा उतारने का दम रखती हैं ये देसी सब्जी, कमजोर नजर वालों के लिए हैं अमृत, चील जैसी निगाह के लिए आज से खाना कर दें शुरू
एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्ट,खतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती, जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited