World Health day: दिल, किडनी, लिवर - सभी अंगों का दुरुस्त रखते हैं ये खास टिप्स, एक्सपर्ट से जानें पूरी बॉडी को फिट रखने वाली सादी सिंपल बातें

Simple Health Tips To Keep Body Fit And Healthy: स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूर नहीं होती है, बस जीवनशैली में कुछ मामूली से बदलाव करके आसानी से संपूर्ण स्वास्थ्य को दुरुस्त रखा जा सकता है। इस लेख में एक्सपर्ट से जानें सेहतमंद रहने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं।

Simple Tips For Overall Healthy Body

Simple Health Tips To Keep Body Fit And Healthy: स्वस्थ रहने का यह मतलब नहीं है कि आपके पास एक अच्छी और आकर्षक बॉडी हो, बल्कि इसका अर्थ है कि आप रोग मुक्त हों और शरीर के सभी अंग हेल्दी रहें। आजकल हम देखते हैं कि लोग शरीर से तो फिट हैं, लेकिन उनके शरीर में कोई न कोई स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है। किसी किडनी से जुड़ी समस्याएं हैं, तो किसी को हृदय और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी। हालांकि, इनके पीछे अनुवांशिकी या पारिवारिक इतिहास भी एक बड़ा कारण है, लेकिन फिर भी स्वस्थ जीवनशैली के साथ गंभीर रोगों के खतरे को कम किया जा सकता है। स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूर नहीं होती है, बस जीवनशैली में कुछ मामूली से बदलाव करके आसानी से संपूर्ण स्वास्थ्य को दुरुस्त रखा जा सकता है। सेहतमंद रहने के लिए आप किन-किन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं, इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने डॉ. प्रियंका सहरावत (MBBS, MD Medicine And Neurologist) से बात की। इस लेख में हम आपके साथ कुछ ऐसी सिंपल टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाकर आप सिर्फ शारीरिक रूप से ही फिट नहीं रहेंगे, बल्कि आपके दिल, किडनी, लिवर - सभी अंग भी दुरुस्त रहेंगे।

पूरी बॉडी को फिट रखने के लिए इन सिंपल टिप्स को करें फॉलो- Simple Tips For Overall Healthy Body In Hindi

1. सुबह उठते ही पानी पिएं

यह दिन की सबसे अच्छी आदत है। यह पूरी बॉडी को चार्ज करने में मदद करता है। ऐसा करने से बॉडी से टॉक्सिन्स निकलते हैं, जो अंगों को नुकसान पहुंचाते हैं। यह किडनी फंक्शन को बनाए रखने के लिए भी बहुत आवश्यक है। इसके अलावा, कोशिश करें कि दिनभर पानी पीते रहें और हाइड्रेट रहें।

2. फिजिकल एक्टिविटी करें

सुबह उठने के बाद कुछ सरल एक्सरसाइज जैसे वॉकिंग, रनिंग, जिम में वेट ट्रेनिंग आदि करना बहुत लाभकारी होता है। इसका संपूर्ण स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। डांसिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग और सीढ़ियां-चढ़ना उतरना आदि भी बहुत अच्छी आदतें हैं।

End Of Feed