World Heart Day 2023: वर्ल्ड हार्ट डे आज, इन गलतियों के चलते युवा हो रहे सबसे ज्यादा शिकार
World Heart Day 2023: हार्ट की बीमारी दुनियाभर में मृत्यु दर का प्रमुख कारण है। युवा भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं और कई की तो इससे जान भी जा रही है। पिछले 20 साल के दौरान देश में हार्ट अटैक मामले दोगुने हो चुके हैं और अब ज्यादा युवा लोग इसके शिकार हो रहे हैं।

World Heart Day 2023: इन गलतियों के चलते युवा हो रहे सबसे ज्यादा शिकार।
World Heart Day 2023: कोई भी इंसान तभी तक जिंदा रहता है, जब तक कि उसका हार्ट (Heart) धड़कता है। जहां हार्ट ने धड़कना बंद किया, तो इसका सीधा मतलब है कि इंसान की मौत हो गई है। हर साल 29 सितंबर को दुनियाभर के लोग वर्ल्ड हार्ट डे (World Heart Day 2023) मनाने के लिए एक साथ आते हैं। इस दिन का मतलब हार्ट की बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उससे निपटने के उपायों को बढ़ावा देना है। वर्ल्ड हार्ट डे (World Heart Day) की स्थापना वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन द्वारा की गई थी। पहला वर्ल्ड हार्ट डे साल 1999 में मनाया गया था। 29 सितंबर की तारीख इसलिए चुनी गई क्योंकि ये वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन की स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है, जिसे 1978 में स्थापित किया गया था।
हार्ट की बीमारी दुनियाभर में मृत्यु दर का प्रमुख कारण है। युवा भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं और कई की तो इससे जान भी जा रही है। पिछले 20 साल के दौरान देश में हार्ट अटैक मामले दोगुने हो चुके हैं और अब ज्यादा युवा लोग इसके शिकार हो रहे हैं। हार्ट अटैक के मामलों में 25 फीसदी लोग 40 साल से कम उम्र के हैं। आज वर्ल्ड हार्ट डे के इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों युवा इस बीमारी का सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। खासतौर से कोविड-19 के बाद मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।
जानें क्यों मनाया जाता है World Heart Day? क्या है इसका इतिहास और महत्व
इन गलतियों के चलते युवा हो रहे सबसे ज्यादा शिकार
गलत खानपान
आज की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में युवा अपने खाने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वह या तो समय पर नहीं खाना खा रहे हैं, या फिर जंक फूड का अधिक सेवन कर रहे हैं। इसके चलते वह हार्ट से जुड़ी कई तरह की बीमारियों से घिर जाते हैं।
अधिक तनाव
युवाओं में हार्ट की बीमारी का एक प्रमुख कारण अधिक तनाव भी है। आज के समय में ज्यादातर ऑफिस में काम का वर्क प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि लोग तनाव में जीने लगते हैं। तनाव के चलते लोग सही से नहीं पाते, जिसके चलते उनमें हार्ट अटैक का खतरा अधिक हो जाता है।
ज्यादा एक्सरसाइज
आज बॉडी और फिटनेस के चलते युवा काफी संख्या में जिम जा रहे हैं। जिम जाने पर वह इतनी ज्यादा हैवी एक्सरसाइज करने लगते हैं कि उनमें दिल का दौरा पड़ने का खतरा तुरंत बढ़ जाता है। हालांकि एक्सरसाइज करना दिल की सेहत के लिए अच्छा है, लेकिन कोई भी चीज ज्यादा करना कभी भी फायदेमंद नहीं होती है।
जेनेटिक कारण
हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण जेनेटिक भी है। अगर किसी के घर में हार्ट अटैक से परिवार के किसी सदस्य की मौत हुई है तो उन्हें दूसरे के मुकाबले इससे ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

Viral Fever in Delhi : दिल्ली-एनसीआर में रहस्यमयी बुखार का कहर, जानें क्या हैं इसके लक्षण और कैसे करें बचाव?

सेट पर बेहोश हुए 'विभूति भैया', इमरजेंसी में लाए गए मुंबई, किस बीमारी का चल रहा है इलाज, खुद बताया हाल

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि व्रत करके घटा सकते हैं मोटापा, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, बिना जिम जाए घटेगा वजन

सालों से परेशान कर रही कब्ज, आचार्य बालकृष्ण ने बताया डाइजेशन सुधारने का रामबाण नुस्खा, सोने से पहले खा लें ये सफेद बीज

नवरात्रि व्रत के फलाहार में शामिल करें ये सफेद ड्राई फ्रूट, नहीं महसूस होगी थकान और कमजोरी, सेहत रहेगी दुरुस्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited