World Hemophilia Day 2023: हीमोफीलिया की वजह से ब्रिटेन के प्रिंस की हुई थी मौत; जानिए कारण और लक्षण

World Hemophilia Day 2023 in Hindi: वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफिलिया द्वारा हर साल 17 अप्रैल को विश्व हीमोफिलिया दिवस मनाया जाता है। विश्व हीमोफिलिया दिवस 1989 में शुरू हुआ और 17 अप्रैल को हीमोफिलिया के विश्व संघ के संस्थापक फ्रैंक श्नाबेल के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया गया। ब्लीडिंग डिजीज वाले लोगों को शिक्षित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है।

Hemophilia in Hindi: हीमोफीलिया किस विटामिन की कमी से होता है?

World Hemophilia Day 2023 : वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफिलिया द्वारा हर साल 17 अप्रैल को विश्व हीमोफिलिया दिवस मनाया जाता है। यह हीमोफिलिया और अन्य ब्लीडिंग से संबंधित बिमारियों के गंभीर मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाने का दिन है। हीमोफिलिया एक जानलेवा बीमारी है जिसमें चोट लगने के बाद व्यक्ति का खून बहना बंद नहीं होता है। यानी मामूली सी चोट लगने पर भी ऐसे व्यक्ति का खून नहीं रुकता और ज्यादा खून बहने से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। ऐसे ही एक मौत ब्रिटेन की प्रिंस की हुई थी। आइये जानते हैं इसके लक्षण और कारण-

ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया 40 करोड़ से भी ज्यादा लोगों पर राज की, उनके समय (1837-1901) में ब्रिटेन एक महाशक्ति के रूप में उभरा। इन सबके अलावा महारानी को एक और बात के लिए जाना जाता है वह उनकी बीमारी; महारानी की मृत्यु एक जानलेवा बीमारी हीमोफीलिया के कारण हुई थी। इस बीमरी की पहली शिकार महारानी हुई थी, इसी कारण इस बीमारी को रॉयल डिजीज भी कहा जाता है।

हीमोफीलिया के कारण ब्रिटेन प्रिंस की हुई थी मौत - British Prince died due to Hemophilia

End Of Feed