होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

World Hepatitis Day 2023: हेपेटाइटिस A, B, C, D और E के बीच क्या फर्क होता है ? कैसे खुद को बचा सकते हैं, जानिए

How do you know you have hepatitis: यदि आपके डॉक्टर को आपके लक्षणों के आधार पर लगता है कि आपको हेपेटाइटिस है, तो वह इसकी पुष्टि के लिए आपको ब्लड टेस्ट कराने के लिए कह सकता है। आइये जानते हैं हेपेटाइटिस कितने प्रकार का होता है और इसके लक्षण क्या होते हैं ?

hepatitis symptoms, hepatitis causes, hepatitis Treatmenthepatitis symptoms, hepatitis causes, hepatitis Treatmenthepatitis symptoms, hepatitis causes, hepatitis Treatment

हेपेटाइटिस A, B, C, D और E के बीच क्या फर्क होता है ?

Types of Viral Hepatitis: लिवर की सूजन को हेपेटाइटिस कहा जाता है। हेपेटाइटिस एक वायरस है, जो शराब, टॉक्सिन और कुछ मेडिकल कंडिशन के चलते दवाओं के अत्यधिक सेवन के कारण शरीर में बढ़ने लगता है। लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो पोषक तत्वों को फिल्टर करता है, ब्लड को फ़िल्टर करता है और संक्रमण से लड़ता है। ऐसे में जब लिवर में सूजन आ जाती है या वह क्षतिग्रस्त हो जाता है तो ये कार्य प्रभावित होने लगते हैं। इलाज न किए जाने पर लिवर फेलियर या लिवर कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुमान के मुताबिक, वर्तमान में दुनिया भर में 354 मिलियन लोग क्रोनिक हेपेटाइटिस बी और सी से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक हेपेटाइटिस वायरस को काफी हद तक रोका जा सकता है। वायरल हेपेटाइटिस को भारत में विशेष रूप से सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बीच एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या माना जाता है। भारत की आबादी में लगभग 5 करोड़ लोग क्रोनिक हेपेटाइटिस से पीड़ित हैं।

हेपेटाइटिस वायरस कई प्रकार के होते हैं - Many Types of Viral Hepatitis

प्राइमस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. पल्लवी गर्ग ने बताया कि हेपेटाइटिस को दो उप-प्रकारों में विभाजित किया गया है - संक्रामक हेपेटाइटिस और सीरम हेपेटाइटिस। संक्रामक हेपेटाइटिस में हेपेटाइटिस 'ए' और हेपेटाइटिस 'ई' शामिल हैं। जबकि, सीरम हेपेटाइटिस में हेपेटाइटिस 'बी', हेपेटाइटिस 'सी' और हेपेटाइटिस 'डी' शामिल हैं। दोनों प्रकार के हेपेटाइटिस शरीर में विभिन्न वायरस-संक्रमित पदार्थों जैसे पानी, जूस, भोजन और दूध आदि के सेवन से होते हैं।

End Of Feed