हर साल 10 नवंबर को क्यों मनाया जाता है World Immunization Day, जानें इसका इतिहास, महत्व और 2024 की थीम

World Immunization Day Significance History Theme In Hindi: हर साल 10 नवंबर को विश्व टीकाकरण दिवस (World Immunization Day) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया भर में टीकाकरण के महत्व को समझाना और इसको बढ़ावा देना है। इस दिवस को सरकारों और व्यक्तियों को घातक बीमारियों को रोकने में टीकों द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका की याद के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।

World Immunization Day Significance History Theme In Hindi

World Immunization Day Significance History Theme In Hindi: दुनियाभर में हर साल 10 नवंबर को विश्व टीकाकरण दिवस (World Immunization Day) मनाया जाता है। यह दिन लोगों को स्वस्थ रखने की दिशा में बहुत खास महत्व रखता है। आपने अक्सर देखा होगा कि जब बच्चा जन्म लेता है तो उसे जन्म से ही कई तरह के टीके लगाए जाते हैं। ये सभी टीके उसे भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए लगाए जाते हैं। क्योंकि इनकी मदद से बच्चे में उनके वायरस के खिलाफ लड़ने की क्षमता का विकास होता है। बहुत सी ऐसी बीमारियां होती हैं जिनके लिए कई तरह के टीके लगाए जाते हैं। अगर व्यक्ति को ये टीके नहीं लगाए जाते हैं, तो वह भविष्य में कई तरह की खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ सकता है। इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा टीकों और टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस खास दिन की शुरुआत की गई थी।

विश्व टीकाकरण दिवस का महत्व- World Immunization Day In Hindi

जितने भी संक्रामक रोग या इन्फेक्शन होते हैं, उन्हें रोकने के लिए टीकाकरण सबसे शक्तिशाली उपकरणों में से एक है। इसकी मदद से लोगों को गंभीर स्थितियों से बचाने में मदद मिलती है। टीके न सिर्फ आपको गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखने में मदद करते हैं, बल्कि इनकी मदद से बीमारियों के प्रसार को रोकने में भी मदद मिलती है। वैश्विक टीकाकरण प्रयासों की बदौलत पोलियो, खसरा और चेचक जैसी बीमारियों को खत्म करने में मदद मिली है। टीकाकरण कई तरह से स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने में मदद करता है,

बीमारी को रोके

टीकाकरण की मदद से घातक बीमारियों के विकास को रोकने में मदद मिल सकती है। यह ऐसी बीमारियों के खतरे को भी कम करते हैे, लंबे समय में गंभीर जटिलताओं का कारण बन सकती है।

End Of Feed