World Immunization Week: बिमारियों से बचाव के लिए बेहद जरूरी है वैक्सीन, एक्सपर्ट से जानिए कितना महत्‍वपूर्ण है वयस्‍कों का टीकाकरण

The Importance of Getting Vaccinated : वैक्सीन के चलते संक्रामक रोगों से प्रत्‍यक्ष रूप से सुरक्षा मिलती है और साथ ही इंफेक्शन के दुष्‍प्रभावों से बचाव करता है। टीकारण पूरे जीवनचक्र में इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत बनाकर रखने में भी मदद पहुंचाता है। लेकिन इसके बावजूद, वयस्‍क टीकाकरण कार्यक्रम को उस तरह से लागू नहीं किया गया है जैसा कि बाल्‍यावस्‍था टीकाकरण को किया जा चुका है।

World Immunization Week: कोविड टीकाकरण आवश्यक क्यों है?

World Immunization Week: मेडिकल और हेल्‍थकेयर के क्षेत्र में प्रगति, अधिक स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक खुराक, स्‍वच्‍छ पानी और साफ-सफाई तथा वैक्‍सीनों की उपलब्‍धता के चलते दुनियाभर में लोगों की लाइफ एक्सपेक्टेंसी बढ़ रही है। भारत में 2022 में लाइफ एक्सपेक्टेंसी 70 वर्ष थी जो कि संयुक्‍त राष्‍ट्र के आकलन के अनुसार, 2100 तक बढ़कर 82 वर्ष होने की संभावना है। लेकिन जैसे-जैसे लाइफ एक्सपेक्टेंसी बढ़ती है, यह महत्‍वपूर्ण होता है कि बुजुर्गों को बिना किसी संक्रमण या बीमारी अथवा बार-बार अस्‍पताल में भर्ती होने की आशंका से मुक्‍त सेहतमंद तरीके से जीवन बिताने का मौका मिले।

लाइफ एक्सपेक्टेंसी बढ़ने पर अन्‍य कई रोगों जैसे कि हृदय रोग, गुर्दा रोग, कैंसर आदि का खतरा भी बढ़ता है। बुजुर्गों में किसी भी प्रकार का रोग अधिक गंभीर रूप से असर करता है और उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर इसकी वजह से कहीं अधिक बुरा असर पड़ता है। इसकी वजह से न सिर्फ कमजोरी, बीमारी, विकलांगता बढ़ती है बल्कि जीवन की गुणवत्‍ता पर असर पड़ता है, यह मृत्‍यु का कारण भी बन सकता है और वित्‍तीय बोझ भी बढ़ाता है। जीवन के अलग-अलग पड़ावों पर हमारे इम्‍यून सिस्‍टम में भी बदलाव होते हैं।

फोर्टिस अस्‍पताल नोएडा के इंफेक्शियस डिज़ीज़ विभाग की कंसल्टेंट डॉक्टर छवि गुप्ता ने टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में बताया कि नवजातों में इम्यून सिस्टम काफी अपरिपक्‍व होता है जिसकी वजह से वे इंफेक्शन के शिकार बनते हैं। हमारा इम्यून सिस्टम बाल्यावस्था से वयस्‍क होने तक धीरे-धीरे मजबूत होता रहता है और इसके बाद धीरे-धीरे उम्र बढ़ने के साथ कमजोर होने लगता है, इसे ‘इम्‍युनोसेनेसेंस’ कहते हैं। यही कारण है कि वृद्ध लोग कई संक्रामक रोगों जैसे कि निमोनिया, हर्पीज़ ज़ॉस्‍टर आदि के ज्‍यादा शिकार बनते हैं। संक्रामक रोग और उनके परिणाम, जैसे कि निमोनिया आदि के कारण शरीर और कमजोर हो जाता है और शारीरिक शिथिलता तथा मृत्‍यु की आशंका बढ़ जाती है।

End Of Feed