Liver Health: गंदे पानी और खाने के कारण ख़राब हो सकता लिवर, एक्सपर्ट से जानिए कैसे करें बचाव

World Liver Day 2023: फैटी लिवर डिजीज कई बार शराब के अधिक सेवन या जंक फूड, व्यायाम न करने के कारण और वजन बढ़ने के कारण होता है। क्या आप जानते हैं कि फैटी लिवर की बीमारी को डाइट और व्यायाम के जरिए ठीक भी किया जा सकता है? डॉ. हर्षवर्धन तेवतिया- सहायक प्रोफेसर, आईएलबीएस से जानिए लिवर ख़राब होने के लक्षण और कारण-

Liver Disease Diagnosis: लिवर की जांच के लिए कौन सा टेस्ट कराना चाहिए?

World Liver Day 2023: लिवर स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाया जाता है। नॉन-अल्कोहल फैटी लिवर रोग (NAFLD), हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर जैसे रोग अब लोगों को पहले से कहीं अधिक प्रभावित कर रहे हैं।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल ने डॉ. हर्षवर्धन तेवतिया- सहायक प्रोफेसर, आईएलबीएस (Institute of Liver and Biliary Sciences) और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और हेपाटो-पैनक्रिटिको-पित्त से संबंधित रोगों के एक्सपर्ट से वर्ल्ड लिवर डे के बारे में बात की है, आइये जानते हैं लिवर ख़राब होने के लक्षण और कारण क्या हैं? साथ ही लिवर खराब हो जाए तो क्या होगा?

लिवर ख़राब होने के कारण क्या है ? - What is the reason for liver damage?

डॉ. हर्षवर्धन तेवतिया ने बताया कि लिवर ख़राब होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण है अल्कोहल का सेवन करना। इसके अलावा चर्बी, जिसे हम फैटी लिवर कहते हैं। हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) और हेपेटाइटिस सी (Hepatitis C); लिवर की ही एक समस्या जिसमें एंटीबाडी बन जाती है जिस ऑटो इम्यून हेपेटाइटिस कहते हैं। ऐसे कुछ कारण होते हैं जिसमें लिवर सिरोसिस की समस्या हो जाती है।

End Of Feed