World Lung Cancer Day 2023: इस वजह से होता है फेफड़ों का कैंसर; जानें लक्षण, कारण और इलाज

Lung Cancer Symptoms and Causes: बदलते मौसम के कारण दुनिया भर में फेफड़ों के कैंसर की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं । फेफड़ों का कैंसर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है । इसका मुख्य कारण मानव धूम्रपान है। आइये जानते हैं लंग कैंसर होने का कारण और कैसे इसका इलाज किया जा सकता है।

कैसे पता चलेगा कि फेफड़ों में कैंसर है?

World Lung Cancer Day 2023: फेफड़ों का कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो फेफड़ों में शुरू होता है। यह दुनिया भर में कैंसर से संबंधित मौतों का प्रमुख कारण है। फेफड़ों के कैंसर के दो मुख्य प्रकार हैं। पहला है नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (एनएससीएलसी) और दूसरा है स्मॉल सेल लंग कैंसर (एससीएलसी)। फेफड़ों का कैंसर लंग के टिश्यू में पैदा होता है। यह आमतौर पर उन सेल्स में फैलता है जो एयरवेज को रेखांकित करती हैं और शरीर में लिम्फ नोड्स या अन्य अंगों में भी फैल सकती हैं।

यह पुरुषों और महिलाओं दोनों में कैंसर से होने वाली मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। नॉन-स्माल सेल लंग कैंसर (NSCLC) और स्माल सेल्स लंग कैंसर, फेफड़ों के कैंसर (SCLC) के दो मुख्य उपप्रकार हैं। सबसे आम प्रकार, NSCLC, SCLC की तुलना में अधिक धीरे-धीरे बढ़ता और फैलता है।

फेफड़ों के कैंसर के लक्षण क्या हैं? - Lung Cancer Symptoms

End Of Feed