World Lung Day 2024: शरीर में दिखने वाले ये संकेत बताते हैं खराब हो रहे हैं फेंफड़े, तुरंत पहचान कर लें डॉक्टर का सलाह
World Lung Day 2024 Lung Problem Signs In Hindi: अगर कोई व्यक्ति शरीर में इन संकेत और लक्षणों को नोटिस करता है, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह दर्शाते हैं कि हमारे फेफड़े स्वस्थ नहीं है। लंबे समय में यह गंभीर रूप ले सकते हैं। ऐसे में इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
World Lung Day 2024 Lung Problem Signs In Hindi
World Lung Day 2024 Lung Problem Signs In Hindi: हम लगातार सांस लेते व छोड़ते हैं। ऐसा करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि जब हम सांस लेते हैं, तो इस तरह हमारे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचती हैं, वहीं जब हम जब सांस छोड़ते हैं तो शरीर में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकलती है। शरीर में साफ हवा का पहुंचना बहुत आवश्यक है। ऑक्सीजन के बिना व्यक्ति जीवित नहीं रह सकता है। शरीर के भीतर ऑक्सीजन को पहुंचाने और गंदी हवा को बाहर निकालने में हमारे फेफड़े बुहत अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए अन्य अंगों की तरह फेफड़ों को सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक माना जाता है। अगर हमारे फेफड़े ठीक से काम नहीं करते हैं, तो इसकी वजह से शरीर में कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
लेकिन आजकल हम देखते हैं कि लोगों में सांस और फेफड़ों से संबंधी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। इनमें फेफड़ों में इन्फेक्शन, अस्थमा, पल्मोनरी फाइब्रोसिस, एस्बेस्टॉसिस जैसी गंभीर स्थितियां शामिल हैं। इन स्थितियों में व्यक्ति को सांस लेने में काफी परेशानी होती है। व्यक्ति अस्थमा अटैक जैसी स्थितियों का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में यह बहूत जरूरी है कि आप अपने फेफड़ों के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें। लोगों को फेफड़ों के महत्व को समझाने और उन्हें इससे जुड़ी बीमारियों की रोकथाम को लेकर जागरूक करने के लिए हर साल 25 सितंबर को विश्व लंग दिवस मनाया जाता है।
फेफड़ों से जुड़ी बीमारी होने पर दिखते हैं कई लक्षण - Lung Problems Symptoms In Hindi
जब हमारे फेफड़ों में किसी तरह की समस्या होती है और वे ठीक से फंक्शन नहीं करते हैं, तो हमारे शरीर में इसके कई संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं। अच्छी बात यह है कि अगर इन लक्षणों को समय रहते पहचानकर डॉक्टर से सही उपचार लिया जाता है, तो किसी भी तरह के गंभीर नुकसान से बचा जा सकता है। फेफड़ों से जुड़ी समस्या होने पर आमतौर पर ये लक्षण दिखते हैं,
- छाती में बार-बार इन्फेक्शन होना
- सीने में दर्द या खिंचाव
- सांस लेने में तकलीफ़, खास तौर पर व्यायाम के दौरान
- लगातार खांसी या खांसी में थूक या खून आना
- घरघराहट, लगातार बलगम बनना
- थकान, बुखार और कमजोरी महसूस होना
- अचानक व्यक्ति का वजन कम होना
फेफड़ों को स्वस्थ कैसे रखें - How To keep Lungs Healthy In Hindi
आपको बता दें कि फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है साफ हवा में सांस लेना। कोशिश करें कि प्रदूषण के बीच कम समय बिताएं और मास्क लगाकर बाहर निकलें। इसके अलावा, योग और प्राणायाम का नियमित अभ्यास करने से फेफड़े मजबूत बनते हैं। स्वस्थ और संतुलित डाइट लें, खानपान भी फेफड़ों को स्वस्थ रखने में भूमिका निभाती है। नियमित एक्सरसाइज करने से भी फेफड़ों को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited