Healthy Diet For Lungs: फेफड़ों को रखना चाहते हैं स्वस्थ्य, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स
Healthy Diet For Lungs: आज देशभर में वर्ल्ड लंग्स डे मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य फेफड़ों के स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करना है। फेफड़ा हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। स्मोकिंग, पाल्यूशन की वजह से फेफड़ो से जुड़ी तमाम तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। फेफड़ों के कमजोर होने का एक मुख्य कारण खराब लाइफस्टाइल भी है।
Healthy Diet For Lungs
Healthy Diet For Lungs: आज देशभर में वर्ल्ड लंग्स डे मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य फेफड़ों के स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करना है। फेफड़ा हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। स्मोकिंग, पाल्यूशन की वजह से फेफड़ो से जुड़ी तमाम तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। फेफड़ों के कमजोर होने का एक मुख्य कारण खराब लाइफस्टाइल भी है। फेफड़े स्वस्थ ना हों तो सांस लेने में काफी कठिनाई होती है। ऐसे में फेफड़ों को स्वस्थ्य रखने के लिए डाइट का सही होना बेहद जरूरी है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप फेफड़ों को मजबूत और स्वस्थ बना सकते हैं। संबंधित खबरें
साबुत अनाज
साबुत अनाज फेफड़ों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। साबुत अनाज में फाइबर, विटामिन ई और कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं। यह एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में आप अपनी डाइट में गेहूं, जौ, मूंग आदि जैसे साबुत अनाज को शामिल कर सकते हैं। संबंधित खबरें
हरी पत्तेदार सब्जियांसंबंधित खबरें
एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर हरी पत्तेदार सब्जियां लंग्स को हेल्दी रखने में मददगार साबित होता है। ऐसे में आप अपनी डाइट में ब्रोकली, पालक, बीन्स जैसी सब्जियों को शामिल कर सकते हैं। संबंधित खबरें
ओमेगा 3 फूड्स
ओमेगा 3 से भरपूर फूड्स भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। ऐसे में फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए आप अपनी डाइट में नट्स अखरोट, मेथी की बीज, अलसी के बीज, फैटी फिश को शामिल कर सकते हैं। संबंधित खबरें
चुकंदर
विटामिन सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम और कई पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर फेफड़ों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। आप चुकंदर का सलाद, चुकंदर का जूस या फिर चुकंदर की सब्जी का सेवन कर सकते हैं। संबंधित खबरें
सेब
सेब में भरपूर मात्रा में विटामिन ई और विटामिन सी पाया जाता है जो फेफड़ो के स्वस्थ के लिए बेहद फायदेमंद है। यह ना केवल फेफड़ों को स्वस्थ रखता है बल्कि अन्य शारीरिक समस्याओं को भी दूर करता है। ऐसे में इसे आप अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited