World Malaria Day 2023: मामूली सिरदर्द और कमज़ोरी से भी मिलता है मलेरिया का संकेत, देखें लक्षण और इलाज के घरेलू नुस्खे

World Malaria Day 2023: दुनिया भर में आज मलेरिया दिवस मनाया जा रहा है, मलेरिया उन बीमारियों की लिस्ट में शामिल है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से इंसानों को बीमार कर देती है। तेज़ बुखार और मामूली लगने वाला सिरदर्द मलेरिया के लक्षणों में शामिल है, यहां देखें मलेरिया के लक्षण क्या हैं और इसे घर पर कैसे ठीक किया जा सकता है।

Malaria, malaria symptoms, home remedies to cure malaria

What are the symptoms of malaria and home remedies to cure malaria quickly

World Malaria Day 2023: 25 अप्रैल के दिन को विश्व भर में मलेरिया दिवस (World Malaria Day) के रूप में मनाया जाता है। 2007 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा शुरु किए गए इस दिन को मलेरिया पीड़ित देशों की मदद करने तथा विश्व भर में मलेरिया और इसकी गंभीरता के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए किया गया था। मलेरिया का नाम उन गंभीर बीमारियों की लिस्ट में शामिल है, जो मच्छरों के काटने की वजह से होती है। वैसे तो आमतौर पर मलेरिया के मामले बारिश के मौसम में बढ़ते हैं, लेकन इन दिनों मच्छरों की पैदावार (Causes of Malaria) अत्यधिक हो जाने की वजह से सर्दी और गर्मियों में भी मलेरिया के संक्रमण खतरा अधिक (Malaria Treatment) हो गया है।
मलेरिया की बीमारी संक्रमित मादा एनाफ्लीज (Anopheles) मच्छर के काटनेकी वजह से फैलती है, जो अधिकतर रात के समय में एड़ियों, गर्दन के पीछे, घुटनों पर ही काटते हैं। साफ पानी में पनपने वाले इन मच्छरों में प्लाज्मोडियम (Plasmodium) नाम का बैक्टीरिया होता है। हालांकि हर मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू या चिकनगुनिया का संक्रमण नहीं होता है। लेकिन अगर कोई स्वस्थ्य व्यक्ति संक्रमित मच्छर के संपर्क में एक बार (Symptoms of Malaria) भी आ जाता है, तो बहुत हद तक उसके संक्रमित होने की उम्मीद रहती है। वैसे तो मलेरिया का इलाज मुम्किन है, लेकिनबीमारी का समय रहते इलाज करने के लिए सही समय पर बीमारी के लक्षणों का पता लगाना (Home remedies to cure Malaria) अत्यंत आवश्यक है। यहां देखें मलेरिया के लक्षण और घर पर इसे आसान घरेलू नुस्खों की मदद से ठीक कैसे करें?

Symptoms of Malaria, मलेरिया के लक्षण?

बीमारी कोई भी हो, गंभीर होने से पहले ही शरीर इसके होने के लक्षणों के संकेत देने लगता है। जिन्हें नज़रअंदाज करने पर स्थिति बहुत ही गंभीर होने का खतरा हो सकता है। इसलिए अगर आपको भी शरीर में ये निम्न लक्षण देखने को मिलते हैं, तो उन्हें बिल्कुल भी हल्के में न लें क्योंकि ये मलेरिया के शुरुआती या गंभीर लक्षण हो सकते हैं -
  • तेज़ बुखार
  • एकदम से बहुत ठंड लगना
  • चक्कर आना
  • सिर दर्द होना
  • शरीर में दर्द होना
  • कमज़ोरी
  • थकान
  • जी मिचलना
  • उल्टी की शिकायत
  • मल से खून आना
  • पेट दर्द
  • सांस फूलना या तेज़ सांस चलना
इन लक्षणों के साथ ही साथ मलेरिया के मरीजों में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी भी देखी जा सकती है। जिसके कारण एनीमिया और पीलिया जैसी बीमारी का संक्रमण होने का रिस्क भी बढ़ जाता है। हालांकि हर व्यक्ति के लक्षण दूसरे व्यक्ति से अलग होते हैं, इसलिए किसी भी लक्षण को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।

Home remedies to cure Malaria, घर पर मलेरिया का इलाज कैसे करें?

नियमित रूप से दवा लेने और परहेज़ करने से मलेरिया की बीमारी का इलाज किया जा सकता है। अगर आप भी मलेरिया की बीमारी से संक्रमित हैं, और घर पर इलाज करना चाहते हैं। तो ये घरेलू नुस्खें आपके बड़े काम के हो सकते हैं। जिनका सही ढंग से प्रयोग कर आप घर पर ही मलेरिया रोग का इलाज कर सकते हैं -
  • तुलसी
  • नीम
  • अदरक
  • दालचीनी
  • हल्दी
  • गिलोय
  • विटामिन सी
  • अमरूद का सेवन
  • नींबू काली मर्च और सेंधा नमक मिलाकर सेब खाएं
  • पपीता के पत्ते को उबालकर पिएं
  • तरल पदार्थ जैसे खिचड़ी, दलिया और हल्का पौष्टिक खाना ही खाएं

बचाव कैसे करें?

  • मलेरिया के मच्छर रात के समय में ही ज्यादातर काटते हैं, इसलिए कोशिश करें कि आप उस समय में ज्यादा बाहर या एसी जगह न ही जाएं जहां अधिक मच्छर हो।
  • बाहर जाते वक्तऐसे कपड़ेपहने, जिससे आपका शरीर थोड़ो ढका हुआ रहे। ताकि मच्छर आसानी से काट न पाएं
  • घर के आस पास पानी जमा न होने दें और समय समय पर मच्छर मारने के उपाय करते रहे।
  • बाहर निकलने पर मच्छरों से अपना बचाव अवश्य सुनिश्चित करें। मॉस्किटो रेपेलेंट, ओडोमॉस, कॉइल, रैकेट आदि का उपयोग करें
  • लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, ताकि समय रहते इलाज हो जाए।
  • खान पान का ध्यान रखें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited