World Malaria Day 2023: मामूली सिरदर्द और कमज़ोरी से भी मिलता है मलेरिया का संकेत, देखें लक्षण और इलाज के घरेलू नुस्खे

World Malaria Day 2023: दुनिया भर में आज मलेरिया दिवस मनाया जा रहा है, मलेरिया उन बीमारियों की लिस्ट में शामिल है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से इंसानों को बीमार कर देती है। तेज़ बुखार और मामूली लगने वाला सिरदर्द मलेरिया के लक्षणों में शामिल है, यहां देखें मलेरिया के लक्षण क्या हैं और इसे घर पर कैसे ठीक किया जा सकता है।

What are the symptoms of malaria and home remedies to cure malaria quickly

World Malaria Day 2023: 25 अप्रैल के दिन को विश्व भर में मलेरिया दिवस (World Malaria Day) के रूप में मनाया जाता है। 2007 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा शुरु किए गए इस दिन को मलेरिया पीड़ित देशों की मदद करने तथा विश्व भर में मलेरिया और इसकी गंभीरता के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए किया गया था। मलेरिया का नाम उन गंभीर बीमारियों की लिस्ट में शामिल है, जो मच्छरों के काटने की वजह से होती है। वैसे तो आमतौर पर मलेरिया के मामले बारिश के मौसम में बढ़ते हैं, लेकन इन दिनों मच्छरों की पैदावार (Causes of Malaria) अत्यधिक हो जाने की वजह से सर्दी और गर्मियों में भी मलेरिया के संक्रमण खतरा अधिक (Malaria Treatment) हो गया है।
संबंधित खबरें
मलेरिया की बीमारी संक्रमित मादा एनाफ्लीज (Anopheles) मच्छर के काटनेकी वजह से फैलती है, जो अधिकतर रात के समय में एड़ियों, गर्दन के पीछे, घुटनों पर ही काटते हैं। साफ पानी में पनपने वाले इन मच्छरों में प्लाज्मोडियम (Plasmodium) नाम का बैक्टीरिया होता है। हालांकि हर मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू या चिकनगुनिया का संक्रमण नहीं होता है। लेकिन अगर कोई स्वस्थ्य व्यक्ति संक्रमित मच्छर के संपर्क में एक बार (Symptoms of Malaria) भी आ जाता है, तो बहुत हद तक उसके संक्रमित होने की उम्मीद रहती है। वैसे तो मलेरिया का इलाज मुम्किन है, लेकिनबीमारी का समय रहते इलाज करने के लिए सही समय पर बीमारी के लक्षणों का पता लगाना (Home remedies to cure Malaria) अत्यंत आवश्यक है। यहां देखें मलेरिया के लक्षण और घर पर इसे आसान घरेलू नुस्खों की मदद से ठीक कैसे करें?
संबंधित खबरें

Symptoms of Malaria, मलेरिया के लक्षण?

संबंधित खबरें
End Of Feed