Mental Health Food: डिप्रेशन के मरीजों के लिए जहर हैं ये चीजें, भूलकर भी न करें सेवन
Foods bad for Mental Health (डिप्रेशन में क्या न खाएं): एंग्जायटी-डिप्रेशन की समस्या इन दिनों बहुत आम हो गई है, ऐसे में सही समय पर अपनी लाइफस्टाइल में सुधार करना आवश्यक है। मेंटल हेल्थ की खराबी के लिए आपका खानपान भी जिम्मेदार होता है, यहां देखें डिप्रेशन एंग्जायटी में क्या नहीं खाना चाहिए। दिमाग तेज करने के लिए क्या करें, मेंटल हेल्थ कैसे अच्छी करें।
World mental health day depression anxiety mental health food bad for health french fries meat side effects
World Mental Health Day Foods to avoid: खराब लाइफस्टाइल, लगातार बिगड़ती खानपान की शैली और व्यस्त जीवन में इन दिनों लगभग हर चार में से दो लोगों को एंग्जायटी-डिप्रेशन समेत दिमाग से जुड़ी कोई न कोई समस्या की शिकायत हो रही है। ऐसे में समय रहते इलाज करना और जीवन शैली में सुधार करना बहुत ज्यादा आवश्यक हो सकता है। हालांकि दुनिया भर में कई लोग ऐसे हैं, जो मेंटल हेल्थ के बारे में जरूरत अनुसार जागरुक नहीं हैं। ऐसे में हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मेंटल हेल्थ दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। जिसका उद्देश्य लगातार खराब होती मेंटेल हेल्थ की स्थिति को नियंत्रण में रखना है, अब मेंटल हेल्थ में सुधार करना चाह रहे हैं। तो ये समझना जरूरी है कि, आपकी हेल्थ पर सीधा असर आपकी लाइफस्टाइल और डाइट का होता है। ऐसे में यहां देखें डिप्रेशन में क्या नहीं खाना चाहिए, मेंटल हेल्थ के लिए कौन सी चीजें खाएं।
Foods that are bad for Mental Health
प्रोसेस्ड खाना
तला गला, ज्यादा शक्कर, नमक और अनहेल्दी खाना सिर्फ आपकी मेंटल हेल्थ के लिए नहीं बल्कि पूरे शरीर के लिए जहर समान होता है। फ्रेंच फ्राइज, बर्गर, पकौड़े आदि इस लिस्ट में शामिल हैं, जो आपके मुड स्विंग्स, डिप्रेशन, एंग्जायटी के पीछे का बड़ा कारण हो सकते हैं। वहीं अगर आप बहुत व्यस्त रहते हैं और एक्सरसाइज पर भी इतना जोर नहीं देते हैं। तो अच्छी हेल्थ के लिए आपको प्रोसेस्ड खाना नहीं ही खाना चाहिए।
कैफीन
दिमाग दुरुस्त करना है, तो कैफीन का सेवन भी हानिकारक हो सकता है। अगर आप बहुत ज्यादा मात्रा में कैफीन का इनटेक करते हैं, तो इसका सीधा असर आपको एंग्जायटी, डर, चिड़चिड़ के रूप में देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कैफीन के सेवन से आपकी सोने की साइकल पर बुरा असर होता है, जिसके मुड स्विंग्स होने लगते हैं। आप कैफीन के बजाय कोई हर्बल टी पी सकते हैं।
शराब
डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसी समस्या का शिकार हैं, तो ऐसे में शराब पीना आपके लिए किसी जहर से कम नहीं है। शराब पीने से आपके शरीर के सारे तंतु हिल से जाते हैं, जिससे बॉडी को बहुत बुरा परिणाम झेलना पड़ सकता है। शराब पीने से डिहाइड्रेशन, नींद की कमी, विटामिन की कमी हो सकती है।
ज्यादा फैट वाला खाना
अगर आप कोई ज्यादा फैट वाला खाना खाते हैं, जिसमें ज्यादा बटर, मीट या हाई फैट वाले डेयरी उत्पाद हो। तो ऐसी डाइट भी आपकी मेंटल हेल्थ के लिए खराब हो सकती है।
इसी के साथ साथ ज्यादा ग्लूटेन वाली डाइट का भी दिमाग पर बुरा असर होता है। इसलिए अगर आप मेंटल हेल्थ संवारकर रखना चाहते हैं, तो फिर ऐसी डाइट लें जो संतुलित हो साथ ही साथ अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा फल और हरी सब्जियां एड करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
डॉक्टरों से भी से आगे निकला AI, पहचान लिया बहुत छोटा सा फ्रैक्चर जिसे नहीं पकड़ पाए थे एक्सपर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited