Milk Benefits: सिर्फ कैल्शियम ही नहीं इन पोषक तत्वों का भी खजाना है दूध, एक्सपर्ट से जानिए क्या कच्चा दूध पीना चाहिए ?

Health Tips in Hindi: दूध अपच और एसिडिटी के साथ-साथ पेट से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। दूध में एंटासिड होता है। यह अपच और एसिडिटी जैसी पेट की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। आइये डॉक्टर से जानते हैं कि दूध पीने के फायदे क्या हैं ?

Health Tips in Hindi:कच्चा दूध पीना सेहत के लिए अच्छा है बुरा?

Milk Benefits in Hindi: बहुत छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी दूध का सेवन करते हैं। मां रोज स्कूल जाते और रात को सोते समय बच्चों को एक गिलास दूध पिलाती है। लेकिन कई बच्चे दूध पीने से मना कर देते हैं। दूध पीकर वे बहुत थक जाते हैं। लेकिन, क्या आप अपने बच्चों को दूध पिलाने के फायदे जानते हैं? हो सकता है कि अगर आप अपने बच्चों को दूध पीने के फायदों के बारे में बताएं तो वे इसे पीना पसंद करेंगे। तो आइए जानते हैं दूध के सेवन से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में, साथ ही यह भी जानेंगे कि क्या कच्चा दूध पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है ?

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत करते हुए उजाला सिग्नस ब्राइटस्टार हॉस्पिटल, मुरादाबाद के इंटरनल मेडिसिन के कंसल्टेंट, डॉ. शाहिद शफी ने बताया कि दूध एक महत्वपूर्ण पोषक आहार है जिसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिनमें से कैल्शियम सिर्फ एक है। दूध में प्रोटीन, विटामिन D, विटामिन B12, रिबोफ्लेविन, फोस्फोरस, पोटेशियम और आयरन जैसे अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व भी होते हैं। ये सभी तत्व स्वस्थ रक्त, हड्डियों, मस्तिष्क, और शरीर के अन्य अंगों के लिए आवश्यक होते हैं।

दूध स्वास्थ्य के लिए अच्छा क्यों है? - Why is milk good for health?

दूध में भारी मात्रा में पोषक तत्व होते हैं। साथ ही दूध में कई ऐसे तत्व होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, पोटैशियम और फॉस्फोरस जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं। इसलिए दूध को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है।

End Of Feed