World Oral Health Day 2023: क्या है ब्रश-फ्लॉस करने का सही तरीका और कितना टूथपेस्ट का करना चाहिए इस्तेमाल?

Oral Health Tips- दांतों के अलावा टूथपेस्ट के ज्यादा इस्तेमाल से ओरल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ मुंह में झाग बनाने के लिए करना चाहिए न कि स्वाद के लिए।

World Oral Health Day 2023 : ओरल हेल्‍थ के लिए कितना टूथपेस्‍ट यूज करना जरूरी? (Image: istockphoto)

विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस (World Oral Health Day 2023) हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है। बता दें कि यह दिन हमें अहसास कराता है कि ओरल हेल्थ को बनाए रखना बहुत जरूरी है। ओरल हेल्थ का मतलब सिर्फ दांत साफ करना नहीं है बल्कि साफ मसूड़े से है। दांतों का अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है। इसके लिए जरूरी है कि दांतों को नियमित रूप से ब्रश करें, मुंह में खूब पानी भरें और दांतों की नियमित जांच करें। दांत आपके समग्र स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं। इसलिए दांतों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण हो जाता है। इसलिए दांतों को साफ करने लिए लोग नियमित रूप से तरह-तरह के उपाय करते हैं।

संबंधित खबरें

ब्रश करने के टिप्स | How to Brush Your Teeth

संबंधित खबरें

- दांतों को साफ रखने के लिए जरूरी है कि दिन में दो बार ब्रश करें।

संबंधित खबरें
End Of Feed