होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

World Oral health Day 2025: कब और क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे, जानें इसका इतिहास और थीम

दुनिया भर में मुंह से संबंधित सभी तरह की समस्याओं के निपटान और जागरूकता के लिए World Oral health Day मनाया जाता है। हर साल मनाया जाने वाला ये दिवस ओरल हाइजीन की जागरूकता को बढ़ावा देता है। आइए जानते हैं वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे का इतिहास और इस साल की थीम के बारे में विस्तार से...

world oral health dayworld oral health dayworld oral health day
world oral health day

हर साल दुनिया भर में मौखिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने और ओरल संबंधी तमाम तरह की समस्याओं के निपटान के लिए वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है। 20 मार्च के दिन ये दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मौखिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। मौखिक स्वास्थ्य में दांत, मसूड़े और जीभ की सेहत का ख्याल रखना शामिल होता है। आइए जानते हैं वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे का क्या है इतिहास और इस साल की थीम के बारे में विस्तार से...

वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे का इतिहास - World Oral Health Day History

लोगों को मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने वाले इस दिन की शुरुआत एफडीआई (World Dental Federation) के संस्थापक डॉ. चार्ल्स गोडॉन के जन्मदिन पर मनाने की घोषणा की गई थी। जिसे पहले 12 सितंबर के मनाए जाने की घोषणा हुई थी। लेकिन बाद में किसी भी विवाद से बचाव के लिए इसे 20 मार्च के दिन स्थानांतरित कर दिया गया। साल 2013 में 20 मार्च के दिन पहला वर्ल्ड ओरल हेल्थ मनाया गया।

End Of Feed