World Sepsis Day 2024: हर साल 13 सितंबर को क्यों मनाया जाता है विश्व सेप्सिस दिवस, क्या है इतिहास - जानें इसका महत्व और थीम

World Sepsis Day 2024: दुनिया भर में सेप्सिस बीमारी की रोकथाम और इसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 13 सितंबर को विश्व सेप्सिस दिवस मनाया जाता है। सेप्सिस एक खतरनाक संक्रामक बीमारी है, जो जानलेवा हो सकती है। जानें इस दिन का इतिहास, महत्व और थीम।

World Sepsis Day 2024

World Sepsis Day 2024: हर साल 13 सितंबर को दुनियाभर में विश्व सेप्सिस दिवस मनाया जाता है। सेप्सिस एक खतरनाक बीमारी है, जो कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को भी ट्रिगर करती है। सेप्सिस एक संक्रामक रोग है, जब तब होता है, जब किसी संक्रमण के कण व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। आपको बता दें कि इस हेल्थ कंडीशन की वजह से शरीर में ऊतकों को काफी नुकसान पहुंचता है। यह स्थिति इतनी गंभीर है कि इससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। यह खतरनाक बीमारी किसी को भी हो सकती है। लेकिन यह बीमारी बुजुर्ग और कम उम्र के लोगों को अधिक प्रभावित करती है।
सेप्सिस एक आपात स्थिति है, जागरूकता की कमी होने की वजह से लोग इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं और समय रहते इसके लिए उपचार नहीं ले पाते हैं। इसलिए कई बार उन्हें गंभीर स्थितियों का शिकार होना पड़ता है। यह जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसे में सेप्सिस रोग को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य के साथ हर साल 13 सितंबर को विश्व सेप्सिस दिवस (World Sepsis Day 2023) मनाया जाता है।

विश्व सेप्सिस दिवस का महत्व- World Sepsis Day Significance in Hindi

इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच इसको लेकर जागरूकता फैलाना है। इसके माध्यम से लोगों को बीमारी के लक्षण, उपचार और निदान के तरीकों को लेकर जानकारी प्रदान की जाती है। बीमारी का जल्दी निदान कैसे किया जा सकता है, सेप्सिस का इलाज करके उनकी जान कैसे बचाई जा सकती है, सभी के बारे में लोगों को विस्तार से बताया जाता है। इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम और कैंपेन भी चलाए जाते हैं। साथ ही, इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण की आवश्यकता पर भी जोर दिया जाता है।
End Of Feed