World TB Day: हर साल 15 लाख लोगों की जान लेती है टीबी की बीमारी, शुरुआत होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण
Early Symptoms Of TB In Hindi: टीबी (TB)एक खतरनाक बीमारी है, जो हर साल लाखों लोगों की मौत की वजह से बनती है। लेकिन जब शरीर में इसकी शुरुआत होती है तो इसके कई संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं, जिन्हें समय रहते पहचानकर किसी भी तरह के गंभीर नुकसान से बचा जा सकता है। इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है।

Early Symptoms Of TB In Hindi
Early Symptoms Of TB In Hindi: टीबी यानी तपेदिक एक ऐसी बीमारी है जो हर साल लाखों लोगों की जान ले लेती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, हर साल करीब 15 लाख लोग इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं। टीबी मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है और मायकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नाम के बैक्टीरिया की वजह से होती है।
हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को इस गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक किया जा सके। असल में, टीबी के शुरुआती लक्षण इतने आम होते हैं कि लोग अक्सर इसे मामूली खांसी या सर्दी-जुकाम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अगर इसे समय पर पहचाना और इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए, इस बीमारी के लक्षणों को जानना और समझना बेहद जरूरी है। चलिए जानते हैं कि टीबी की शुरुआत में शरीर में कौन-कौन से संकेत दिखाई देते हैं।
शरीर में टीबी होने के शुरुआती लक्षण - Symptoms Of TB Tuberculosis In Hindi
लगातार खांसी आना
अगर आपको तीन हफ्ते से ज्यादा समय से खांसी आ रही है और वह ठीक होने का नाम नहीं ले रही, तो इसे हल्के में न लें। खासकर अगर खांसी के साथ बलगम में खून भी आ रहा हो, तो यह टीबी का गंभीर संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जरूरी जांच करवाएं।
हल्का या तेज बुखार रहना
टीबी का एक और सामान्य लक्षण है बुखार का बने रहना। यह बुखार अक्सर हल्का होता है, लेकिन कभी-कभी तेज भी हो सकता है। खासकर रात में बुखार के साथ पसीना आना टीबी का संकेत माना जाता है। अगर ऐसा हो रहा है तो इसे नजरअंदाज न करें।
भूख कम होना और वजन घटना
टीबी से पीड़ित लोगों में अचानक वजन कम होने लगता है और भूख भी खत्म हो जाती है। शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होती है। अगर बिना किसी कारण वजन घटने लगे या खाने में दिलचस्पी कम हो जाए, तो यह टीबी का संकेत हो सकता है।
सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द
टीबी के कारण फेफड़ों में संक्रमण होता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है। गहरी सांस लेने या खांसने पर सीने में दर्द होना भी एक सामान्य लक्षण है। अगर यह समस्या लंबे समय तक बनी रहती है तो डॉक्टर से सलाह लें।
थकान और कमजोरी महसूस होना
टीबी के मरीजों में कमजोरी और थकान का अनुभव होना आम बात है। शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस होती है और हल्की-फुल्की गतिविधियों के बाद भी थकावट होती है। अगर बिना कारण कमजोरी महसूस हो रही है, तो जांच कराना जरूरी है।
टीबी से कैसे बचें - How To Prevent TB In Hindi
- बीसीजी वैक्सीन लगवाएं: नवजात शिशुओं को टीबी से बचाने के लिए बीसीजी का टीका बेहद कारगर है।
- संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें: खासकर जब खांसी या छींक आ रही हो।
- साफ-सफाई का ध्यान रखें: हाथ धोने और व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करें।
- सही समय पर इलाज कराएं: टीबी के लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें और पूरा इलाज लें।
टीबी एक गंभीर लेकिन पूरी तरह ठीक होने वाली बीमारी है, बशर्ते समय पर इसका इलाज कराया जाए। शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। इन्हें समय रहते पहचानें और डॉक्टर से परामर्श करें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

कितना कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आ सकता है हार्ट अटैक? जान बचाने के लिए पहले ही जान ले ये जरूरी बात

World Idli Day: टेस्टी भी.. हेल्दी भी, ये साउथ इंडियन डिश है स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, फायदे कर देंगे हैरान

जांघों की थुलथुली चर्बी को छांट देंगी ये सिंपल एक्सरसाइज, महीनेभर में लेग्स के साथ हिप्स भी हो जाएंगे टोन

नवरात्रि के व्रत के दौरान नहीं होगी थकान-कमजोरी, बस फलाहार में शामिल कर लें ये फूड, मिलेगी गजब एनर्जी

Low BP के मरीज कैसे रख सकते हैं नवरात्रि व्रत, क्या खाएं और क्या नहीं, जानें व्रत में कैसे मैनेज करें ब्लड प्रेशर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited