World Vegetarian Day: शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का पावरहाउस हैं ये देसी चीजें, मांसपेशियां फुलाने के साथ वजन भी रखती हैं कंट्रोल

World Vegetarian Day Vegeterian Protein Foods In Hindi: अगर आप भी शाकाहारी हैं और अपने दिनभर के प्रोटीन इनटेक को पूरा करने को लेकर परेशान रहते हैं, तो आज हम आपके लिए प्रोटीन से भरपूर कुछ ऐसे शाकाहारी फूड्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आपको मसल फुलाने के साथ-साथ वजन कंट्रोल रखने में भी मदद मिलेगी।

High Protein Foods For Vegeterians In Hindi

High Protein Foods For Vegeterians In Hindi: प्रोटीन शरीर के लिए बहुत जरूरी न्यूट्रिएंट है, जो शरीर के कई विभिन्न कार्यों में बहुत अहम भूमिका निभाता है। आमतौर पर लोगों ऐसा मानते हैं कि प्रोटीन की जरूरत सिर्फ बॉडीबिल्डर और पहलवानों को होती है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। हरेक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए अपनी डाइट से पर्याप्त प्रोटीन लेने की आवश्यकता होती है। लेकिन आमतौर पर हम देखते हैं कि हाई क्वालिटी प्रोटीन ज्यादातर मांसाहारी फूड्स या अंडे आदि में पाया जाता है।

ऐसे में शाकाहारी लोगों के साथ यह समस्या काफी देखने को मिलती है, वे इस बात को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं कि आखिर अपनी प्रोटीन की जरूरत पूरा करने के लिए क्या खाएं? आपको बता दें कि शाकाहारियों के पास भी प्रोटीन के पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं। अगर आप भी शाकाहारी हैं और सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको प्रोटीन के बेस्ट शाकाहारी स्रोत बता रहे हैं...

स्वस्थ रहने के लिए शाकाहारी लोग खाएं ये हाई प्रोटीन फूड्स- High Protein Foods For Vegeterians To Stay Healthy In Hindi

डेयरी उत्पाद

दूध और इससे बनी चीजें जैसे दही, पनीर प्रोटीन से भरपूर होते हैं। इनमें हाई क्वालिटी प्रोटीन होता है। दूध से प्राप्त प्रोटीन में सभी 9 अमिनो एसिड होते हैं। लेकिन दूध में फैट की मात्रा भा काफी होती है। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाता है कि लॉ फैट डेयरी उत्पादों का सेवन करना चाहिए। इससे प्रोटीन की मात्रा बैलेंस हो जाती है।

End Of Feed