World Vitiligo Day: त्वचा में सफेद दाग की बीमारी विटिलिगो के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं? कैसे किया जा सकता है बचाव, लक्षण दिखते ही तुरंत करें ये काम

Early Symptoms Of Vitiligo: जब त्वचा में सफेद दाग की बीमारी विटिलिगो की शुरुआत होती है, तो इसके कई संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं, जिन्हें समय रहते पहचान कर आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं और भविष्य में अधिक सफेद पैच से बच सकते हैं। यहां जानें विटिलिगो के लक्षण क्या-क्या होते हैं।

Early Symptoms Of Vitiligo

Early Symptoms Of Vitiligo: क्या आपकी त्वचा की रंगत कुछ-कुछ जगहों पर असमान दिखने लगी है। शरीर के कुछ हिस्सों में त्वचा का रंग बदल रहा है और त्वचा में सफेद-भूरे पैच नजर आ रहे हैं। तो आपको बता दें कि ऐसे में आपको सतर्क होने की जरूरत है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है, इस तरह के त्वचा में सफेद दाग और पैच की बीमारी त्वचा से जुड़ी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकते हैं। आपको बता दें कि त्वचा में सफेद दाग होने की बीमारी, जिसे मेडिकल भाषा में विटिलिगो कहते हैं। यह एक गंभीर स्थिति है जिसमें त्वचा में बड़े-बड़े सफेद पैच हो जाते हैं। आपको बता दें कि अगर किसी व्यक्ति को एक बार यह समस्या हो जाती है, तो इसका इलाज बहुत मुश्किल है, इन्हें पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है। सिर्फ दवाओं की मदद से सफेद पैच की उपस्थिति को कम किया जा सकता है। हालांकि अगर इसके शुरुआती लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाता है, तो सही उपचार के साथ इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है। इससे भविष्य में सफेद पैच विकसित होने से रोकने में भी मदद मिल सकती है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर विटिलिगो की शुरुआत में क्या लक्षण देखने को मिलते हैं? इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

विटिलिगो की शुरुआत में दिखते हैं ये लक्षण - Early Symptoms Of Vitiligo In Hindi

मायो क्लिनिक के अनुसार, विटिलिगो एक ऐसी स्थिति है, जो शरीर के किसी भी हिस्से में देखने को मिल सकती है। साथ ही, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को प्रभावित कर सकती है। हालांकि, यह समस्या 30 की उम्र से पहले अधिक देखने को मिल सकते हैं। इसकी शुरुआत होती है, तो कई संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं जैसे,

  • त्वचा की रंगत में कमी, जो धब्बेदार लग सकती है। आपके हाथ, चेहरे और गर्दन आदि के साथ ही जननांगों के पास देखने को मिल सकते हैं।
  • बालों का समय से पहले सफेद होना। यह शरीर के सभी हिस्सों में देखने को मिल सकता है। पलकें, भौहें, सिर के बाल, दाढ़ी के बाल आदि के बाल उम्र से पहले सफेद पड़ सकते हैं।
  • मुंह और नाक के अंदर के ऊतकों (श्लेष्म झिल्ली) में रंगत कम हो सकती है
End of Article
Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed