दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का 118 साल की उम्र में निधन, ये हैं लंबी उम्र का राज

World's Oldest Woman Dies: ​​सैंटे कैथरीन लेबर नर्सिंग होम के प्रवक्ता डेविड तावेल्ला ने बताया कि ये बहुत दुख की बात है, लेकिन वह अपने प्यारे भाई से जुड़ना चाहती थी। ये उसके लिए एक मुक्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैंडन का जन्म उस साल हुआ था, जब न्यूयॉर्क ने अपना पहला सबवे खोला था।

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का 118 साल की उम्र में निधन।

World's Oldest Woman Dies: दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला ल्यूसिल रैंडन (Lucile Randon) का मंगलवार को फ्रांस (France) में 118 साल की उम्र में निधन हो गया। रैंडन एक नन सिस्टर आंद्रे के नाम से फेमस थी। उनका जन्म प्रथम विश्व युद्ध शुरू होने से एक दशक पहले 11 फरवरी, 1904 को दक्षिणी फ्रांस में हुआ था। टॉलन के नर्सिंग होम के मुताबिक सिस्टर आंद्रे की नींद में शांति से मृत्यु हो गई।

संबंधित खबरें

सैंटे कैथरीन लेबर नर्सिंग होम के प्रवक्ता डेविड तावेल्ला ने बताया कि ये बहुत दुख की बात है, लेकिन वह अपने प्यारे भाई से जुड़ना चाहती थी। ये उसके लिए एक मुक्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैंडन का जन्म उस साल हुआ था, जब न्यूयॉर्क ने अपना पहला सबवे खोला था। ऐसे में आप भी जानना चाहेंगे कि कैसे हम काफी साल तक हेल्दी रहकर जिंदा रह सकते हैं। इसी को लेकर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी काफी सालों तक हेल्दी रहकर जीवित रह सकते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed