Yellow Feet Causes: इन गंभीर बीमारियों का संकेत देता है पैरों का पीलापन, लक्षण जान न करें नजरअंदाज करने की गलती

Yellow Feet liver (पैर पीले क्यों होते हैं): कोई भी बीमारी होने से पहले शरीर उसके होने और इलाज शुरु करने के संकेत देता है। पैर के तलुओं का पीलापन ऐसा ही एक लक्षण है, जो कई गंभीर बीमारियों के होने का संकेत देता है। देखें पैर पीले क्यों होते हैं, पैरों का पीलापन कैसे दूर करें, लीवर कमजोर के लक्षण।

Yellow feet causes in hindi diabetes liver disease Symptoms

Yellow Feet causes liver Symptoms (पैर पीले क्यों होते हैं): त्वचा के रंग की तरह ही हर किसी के हाथों की हथेली तो पैरों के तलवों का रंग भी अलग होता है। और ऐसा होने के पीछे कोई बीमारी का संकेत भी होने की पूरी संभावना है। दरअसल छोटी-बड़ी हर तरह की बीमारी की चपेट में आने से पहले ही शरीर आपको कुछ संकेत देने लगता है, जिसे कई स्थितियों में हम नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसा ही एक लक्षण है पैरों का पीला पड़ना, आमतौर पर शरीर के पीलेपन को पीलिया ही समझा जाता है। लेकिन ऐसा पीलिया ही नहीं बल्कि कई दूसरी गंभीर बीमारियों में भी होता है। यहां देखें पैर पीले क्यों होते हैं, लीवर कमजोर के लक्षण, पैरों का पीलापन कैसे दूर करें, डायबिटीज के लक्षण।

संबंधित खबरें

पैर पीले क्यों होते हैं, Why do Feets get yellow causes in hindi

संबंधित खबरें

पैरों का पीला होना वैसे तो बहुत सामान्य नहीं होता है। हालांकि इसका जुड़ाव हर बार किसी बहुत स्वास्थ्य संबंधित समस्या से हो ऐसा भी जरूरी नहीं है। जन्म के वक्त से ही किन्हीं हार्मोनल तो केमिकल बदलावों की वजह हर किसी के पैर के तलवों का रंग एक दूसरे से अलग हो सकता है। हालांकि जब ये रंग अचानक से बहुत पीला पड़ने लगे तब इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। यहां देखें किन बीमारियों में तलुवों का रंग पीला होता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed