High Cholesterol रोगी डाइट में शामिल करें ये 5 पीले फल, ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल और दिल बनेगा स्वस्थ

Yellow Fruits To Lower Cholesterol In Hindi: अगर आपको भी हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, तो इन पीले फलों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाने से आपको इसे कंट्रोल रखने में मदद मिलेगी। ये फल हाई बीपी और हृदय रोगियों के लिए भी लाभकारी हैं।

Fruits To Lower Cholesterol

Yellow Fruits To Lower Cholesterol In Hindi: शरीर में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ा हुआ स्तर हृदय रोगों शरीर में कई गंभीर रोगों के खतरे को भी बढ़ाता है। असल में हमारे नसों में दो तरह का कोलेस्ट्रॉल होता है, पहला गुड़ कोलेस्ट्रॉल (HDL) जिसे अच्छा कोलेस्ट्रॉल माना जाता है और दूसरा बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) जिसे स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदेह माना जाता है। रक्त में इन दोनों का ही संतुलित होना बहुत जरूरी है। लेकिन जब शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर अधिक और अच्छा कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है, तो इससे नसें संकुचित और सख्त होने लगती हैं, लंबे समय तक हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या के कारण नसों में ब्लॉकेज की समस्या भी हो सकती है। यह हाई ब्लड प्रेशर का भी कारण बनता है। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि कोलेस्ट्रॉल हमेशा कंट्रोल रखना चाहिए। अच्छी बात यह है कि अगर आप अपनी डाइट में कुछ पीले रंग के फल शामिल करें, तो इससे आपको कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल रखने में बहुत मदद मिल सकती है। इस लेख में हम आपको ऐसे 5 फल बता रहे हैं, जो हाई कोलेस्ट्रॉल रोगियों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करने चाहिए।

हाई कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रखने के लिए खाएं ये पीले फल- Fruits To Lower Cholesterol In Hindi

1. नींबू (Lemon)

विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और कई एंजाइम्स से भरपूर नींबू नसों की सफाई करने में मदद करता है। यह नलियों में जमा गंदगी और खराब कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालता है। साथ ही, अच्छा कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है।

End Of Feed