Yoga Day 2024- योग की शुरुआत करें इन 5 योगासनों के साथ, डेली 20 मिनट करने से मिलेगा हेल्दी रहने का वरदान
Yoga Diwas 2024: इस International Yoga Day पर यदि आप अपने जीवन में योग को शामिल करने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए हम कुछ बेस्ट योगासन लेकर आए हैं। ये आसान से योगाभ्यास आपकी योगा की यात्रा को आसान बना देंगे। इस योगासन के साथ शुरू हुई आपकी योग यात्रा आपको हेल्दी और फिट रहने में मदद करेगी।
yoga for beginner
Yoga for Beginners- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को हर साल बड़े पैमाने पर दुनिया भर में मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर के लोग योग करने का प्रण लेते हैं। योग हमारी भारतीय संस्कृति की एक ऐसी विधा है, जो हमें निरोगी जीवन जीने का वरदान देती है। भारत से निकली एक प्राचीन पद्धती आज दुनिया भर के लोगों को निरोग बनाने का काम कर रही है। ऐसे तो योग की शुरुआत किसी भी आयु, लिंग और वर्ग के लोग कभी भी कर सकते हैं। लेकिन योग दिवस को इसके लिए एक विशेष दिन के तौर पर चुना जा सकता है। यदि आप इस योग दिवस के मौके पर अपनी योग यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, तो आपको इन 5 योगासनों के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करनी चाहिए।
योग की शुरूआत के लिए योगासन (Yoga Asanas for Beginners)
1.भुजंगासनइसे कोबरा पोज के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि इसका अभ्यास करने के दौरान हमारी शरीर कोबरा के आकार का हो जाता है। कमर और हाथों की मांसपेशियों को मजबूत करने वाला ये योगाभ्यास योग की शुरुआत करने के लिए बेहतर हो सकता है।
2. पादहस्तासनशरीर में ग्रोथ पकड़ रहे बच्चे अथवा बड़े लोग भी इस आसान से आसन से अपने योग की शुरुआत कर सकते हैं। इसके नियमित अभ्यास से आप अपने दिमाग में ऑक्सीजन के प्रवाह को दुरुस्त कर सकते हैं।
3. सर्वांगासनइस आसन के नाम से ही स्पष्ट है कि इसे सभी अंगों का आसन माना जाता है। इसलिए इसका अभ्यास करते हुए आप अपनी योग की यात्रा को शुरू कर सकते हैं। यह आसन आपकी ओवरऑल हेल्थ को दुरुस्त बनाने का काम करता है।
4. ताड़ासनताड़ासन एक बेहद साधारण योगाभ्यास है, जिससे आप अपने योग की यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। यह आपकी शरीर के बैलेंस को बढ़ाने में काफी मददगार हो सकता है।
5. वृक्षासनइसे ट्री पोज के नाम से भी जाना जाता है। जिसका डेली अभ्यास कर आप खुद को पेड़ की तरह अडिग बना सकते हैं। यदि आप योग की शुरुआत के लिए कोई आसन तलाश रहे हैं, तो वृक्षासन आपकी तलाश को पूरा कर सकता है।
जरूर बरतें सावधानीयोग की शुरुआत कर रहे लोगों के अपेक्षा की जाती है कि वह अपनी इस यात्रा की शुरुआत एक्सपर्ट की देखरेख में ही करेंगे। क्योंकि किसी भी आसन को गलत तरीके से करना आपकी हेल्थ को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited