Yoga for back pain: कमर दर्द की दिक्कत से मिलेगा झटपट छुटकारा, बस रोज करें ये 5 योगासन

Yoga for back pain (कमर दर्द के लिए योग): खराब पौश्चर एक्सरसाइज की कमी आदि के कारण इन दिनों कमर दर्द की दिक्कत लगभग हर किसी को परेशान कर रही है। ऐसे में कमर दर्द का इलाज करने के लिए ये योगासन बेस्ट हो सकते हैं। देखें बैक पेन के लिए योग, कमर दर्द में कौन सा योग करें।

Yoga for back pain exercises yoga poses for lower back pain

Yoga for back pain (कमर दर्द के लिए योग): दिन भर लैपटॉप के सामने काम करते रहने से, एक्सरसाइज न करने की वजह से पीठ के निचले हिस्से में आपको भी दर्द की शिकायत होती ही होगी। कमर दर्द की दिक्कत इन दिनों हर छोटे बड़े व्यक्ति को परेशान कर रही है। ऐसे में समय रहते इसे सही करना आवश्यक है, नहीं तो दर्द की स्थिति और बढ़ सकती है। अगर आप कमर दर्द का इलाज बिना किसी दवा के उपयोग के करना चाहते हैं, तो ऐसे में नियमित रूप से योगासन करना आपके लिए सबसे ज्यादा अच्छा हो सकता है। बता दें कि आप घर पर ही कुछ मामुली योगासन करके पीठ या कमर दर्द की दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं।

कमर दर्द के लिए योगा, Yoga For Back Pain Exercise

भुजंगासन, Cobra Pose

End Of Feed