Delhi air pollution: दमघोटू हो रही दिल्ली की जहरीली हवा, फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज

Exercise For Lungs: लगातार बढ़ते प्रदूषण में अपनी जान के जोखिम को कम करने के लिए आप फेफड़ों को मजबूत बनाकर रखें। क्योंकि हवा में मौजूद टॉक्सिन आपकी सेहत को बर्बाद कर सकते हैं। आइए जानते हैं 3 ऐसी एक्सरसाइज जो आपकी लंग हेल्थ को मजबूत बनाने का काम करते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

how to make lung healthy in air pollution

how to make lung healthy in air pollution

वायु प्रदूषण हर साल एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आता है। वहीं बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो यहां तो प्रदूषण और भी ज्यादा खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। दिवाली आने को हैं और हवा में अभी से प्रदूषण ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते दिल्ली के अस्पतालों में सांस के मरीजों की संख्या काफी हद तक बढ़ गई है। वहीं जैसे ही तापमान में और गिरावट होगा प्रदूषण का ये दानव और गहरा होता जाएगा। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 को भी पार कर चुका है। जो आने वाले समय की गंभीर स्थिति को दिखाता है। ऐसे खराब वातावरण में खुद को फिट रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने फेफड़ों को भी हेल्दी रखें। आइए जानते हैं लंग्स को मजबूत रखने के लिए जरूरी योगासन...

फेफड़ों की मजबूती के लिए योगासन - Yoga for Lungs Health in Hindi

भस्त्रिका प्राणायाम

फेफड़ों को मजबूत बनाने और उनकी सफाई के लिए भस्त्रिका प्राणायाम काफी कारगर माना जाता है। इसके लिए आप एक सांस जगह पर बैठ जाएं। इस प्राणायाम में आपको फेफड़ों में हवा तेजी से भरनी और निकालनी होती है। इस प्रक्रिया को आप कम से कम 25-30 बार अभ्यास करें।

यह भी पढ़ें - फैंसी चीजें छोड़ नाश्ते में खाएं ये 4 चीजें, वेट लॉस में आएगी गजब की तेजी, तेजी से घटेगा कमर का साइज

उष्ट्रासन

उष्ट्रासन आपकी लंग हेल्थ के लिए एक कारगर योगाभ्यास है। इसका अभ्यास रोज 10 मिनट करने से आपके फेफड़ों की होल्डिंग क्षमता बढ़ती है। आप प्रदूषण से अपना बचाव करना चाहते हैं यह आसन आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। आप उष्ट्रासन की स्थिति में लगभग 30-60 सेकंड रुकने के बाद आप धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में आ सकते हैं।

भुजंगासन

भुजंगासन जिसे कोबरा पोज के नाम से जाना जाता है, यह आपकी लंग हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। इसके साथ ही यह आपकी कमर को लचीला बनाने में भी मदद करता है। इसके लिए आप योगा मैट पर उल्टे पेट के बल लेटकर सांस की तरह ऊपर की ओर उठें। इसमें आपको अपनी सांसो पर ध्यान लगाए रहना है।

नोट- वायु प्रदूषण होने पर आपको योगा करते समय खास सावधानियां बरतनी चाहिए। ऐसे समय में आपको खुले में एक्सरसाइज करने से परहेज करना चाहिए। क्योंकि इससे प्रदूषण आपके शरीर में ज्यादा तेजी से जाने लगता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited