Yoga For Height: बच्चों से रोजाना कराएं ये 5 आसन, कद-काठी में नहीं आएगी रुकावट
Yoga For Height: अपने बच्चों को लंबा-चौड़ा देखना भला कौन नहीं चाहता है। यदि आप अपने बच्चों की ग्रोथ को लेकर चिंता में हैं तो उन्हें ये 5 आसन रोजाना कराएं। इनके करने से आपके बच्चे की लंबाई में कोई रुकावट नहीं आएगी।
yoga for child height increase
Yoga For Height: सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे लंबे-चौड़े और तंदुरुस्त हों। इसके लिए माता-पिता बच्चों को तरह तरह की चीजें खिलाते हैं। हालांकि किसी की लंबाई चौड़ाई उसके जेनेटिक्स पर काफी हद तक निर्भर करती है लेकिन यदि आसान उपायों को अपना लिया जाए तो आपके परिणाम आपके मन मुताबिक भी हो सकते हैं। आज के समय में बदलता खानपान और लाइफस्टाइल बच्चों की कम होती ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण सामने आ रहा है। ऐसे में यदि आप अपने बच्चों की हेल्थ को लेकर चिंतित हैं और चाहते हैं कि उनकी लंबाई-चौड़ाई प्रभावित न हो तो आज हम आपको 5 शानदार आसनों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1) ताड़ासनबच्चों की लंबाई को बढ़ाने के लिए ताड़ासन एक बेहद कारगर आसन है। यदि आपका बच्चा इसका अभ्यास रोजाना 5 मिनट तक करता है तो इससे उसकी लंबाई बढ़ने में काफी सहायता होती है। ताड़ासन करने से बच्चों की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होता है जिससे उनकी लंबाई बढ़ने में मदद होती है।
2) सूर्य नमस्कारसूर्य नमस्कार की बात करें तो ये एक ऐसा आसन है जिससे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी लाभ ले सकते हैं। यदि आप अपने बढ़ते बच्चों को रोजाना 5-7 बार सूर्य नमस्कार आसन का अभ्यास कराते हैं तो इससे आपके बच्चों की लंबाई पर बेहद असर पड़ता है। इसके साथ ही रोजाना सूर्य नमस्कार करने से हमारी हेल्थ भी फिट रहती है।
3) वृक्षासनबच्चों की शारीरिक ग्रोथ के साथ यदि मानसिक ग्रोथ भी चाहते हैं तो इसके लिए वृक्षासन एक बेहद कारगर उपाय है। बच्चों को इस आसन को करने से एकाग्रता का भाव बढ़ता है, दो शरीर में लचीलापन आता है। वृक्षासन को अंग्रेजी में ट्री पोज के नाम से जाना जाता है।
4) पश्चिमोत्तानासनलंबाई बढ़ाने के लिए कुछ चुनिंदा योगासन में से पश्चिमोत्तानासन एक है। इस आसन के नियमित अभ्यास से हमारी रीढ़ की हड्डी में फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है। इसके साथ ही इस आसन को करने से बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
5) सुखासनसुखासन यानी पालती लगाकर बैठना एक बेहद साधारण लेकिन काफी कारगर योगासन है। आज जब बच्चों को नीचे बैठते ही नहीं देखा जाता है तो इसका असर उनके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी देखने को मिलता है। यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा लंबा और चौड़ा रहे तो उसे इस आसन का अभ्यास रोज कराएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी बताते हैं ये 5 संकेत, डाइट में शामिल करें ये चीजें तो तुरंत बढ़ने लगेगा खून
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला इस लाइलाज बीमारी का इलाज, साल भर में लेनी होगी केवल 2 डोज
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited