Yoga For Height: बच्चों से रोजाना कराएं ये 5 आसन, कद-काठी में नहीं आएगी रुकावट

Yoga For Height: अपने बच्चों को लंबा-चौड़ा देखना भला कौन नहीं चाहता है। यदि आप अपने बच्चों की ग्रोथ को लेकर चिंता में हैं तो उन्हें ये 5 आसन रोजाना कराएं। इनके करने से आपके बच्चे की लंबाई में कोई रुकावट नहीं आएगी।

yoga for child height increase

Yoga For Height: सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे लंबे-चौड़े और तंदुरुस्त हों। इसके लिए माता-पिता बच्चों को तरह तरह की चीजें खिलाते हैं। हालांकि किसी की लंबाई चौड़ाई उसके जेनेटिक्स पर काफी हद तक निर्भर करती है लेकिन यदि आसान उपायों को अपना लिया जाए तो आपके परिणाम आपके मन मुताबिक भी हो सकते हैं। आज के समय में बदलता खानपान और लाइफस्टाइल बच्चों की कम होती ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण सामने आ रहा है। ऐसे में यदि आप अपने बच्चों की हेल्थ को लेकर चिंतित हैं और चाहते हैं कि उनकी लंबाई-चौड़ाई प्रभावित न हो तो आज हम आपको 5 शानदार आसनों के बारे में बताने जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

1) ताड़ासनबच्चों की लंबाई को बढ़ाने के लिए ताड़ासन एक बेहद कारगर आसन है। यदि आपका बच्चा इसका अभ्यास रोजाना 5 मिनट तक करता है तो इससे उसकी लंबाई बढ़ने में काफी सहायता होती है। ताड़ासन करने से बच्चों की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होता है जिससे उनकी लंबाई बढ़ने में मदद होती है।

संबंधित खबरें

2) सूर्य नमस्कारसूर्य नमस्कार की बात करें तो ये एक ऐसा आसन है जिससे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी लाभ ले सकते हैं। यदि आप अपने बढ़ते बच्चों को रोजाना 5-7 बार सूर्य नमस्कार आसन का अभ्यास कराते हैं तो इससे आपके बच्चों की लंबाई पर बेहद असर पड़ता है। इसके साथ ही रोजाना सूर्य नमस्कार करने से हमारी हेल्थ भी फिट रहती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed